नई दिल्ली। Black Shark 3S को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने मार्च में Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। नया स्मार्टफोन काफी हद तक Black Shark 3 मिलता है। फिलहाल कंपनी ने Black Shark 3S को केवल चीन में लॉन्च किया है। फोन को यूजर्स आधिकारिक Black Shark वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Black Shark 3S की कीमत
Black Shark 3S को स्काई क्लाउट ब्लैक और क्रिस्टल ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 12GB रैम व 128GB मॉडल की कीमत CNY 3,999 ( करीब 42,620 रुपये) है। वहीं 12GB रैम व 256GB स्टोरेज कीकीमत CNY 4,299 (लगभग 45,800 रुपये) है।
Black Shark 3S स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2,400 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा उपलब्ध है। स्पीड के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर है।
itel Wireless Earpods भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Black Shark 3S में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूदहै। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,729mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसका वजन 222 ग्राम है।
Source: Mobile News