Rakshabandhan 2020: अपनी बहनों को ये स्मार्ट गैजेट्स करें गिफ्ट

नई दिल्ली। Happy Rakshabandhan 2020 के इस खास मौके पर अपने बहनों को ये खास गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही गैजेट गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे, जिसे इस रक्षाबंधन को बेहद खास बना सकते हैं।

Amazon Echo Dot

अगर बहन को गाना सुनना पसंद है तो इस रक्षाबंधन आप Amazon Echo Dot गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत 3,999 रुपये है और ये एलेक्सा वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है। इसके अलावा ये अमेजन प्राइम म्यूजिक,गाना डॉटकॉम और सावन को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसे अपने स्मार्ट डिवाइस और मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

Xiaomi Mi Band 4

Mi Band 4 में 0.95 इंच कलर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (120×240) पिक्सल है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसमें AliPay और WeChatPay के जरिए पेमेंट भी किया जा सकता है। साथ ही इसका इस्तेमाल 50 मीटर तक गहरे पानी में किया जा सकता है। यह NFC सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 135 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 2, 299 रुपये हैं।

Samsung Galaxy A01 Core

स्मार्टफोन की कीमत 5,500 रुपये रखी गयी है। इसमें 5.3 इंच का एचडी+ TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1480 पिक्सल है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी गयी है।

गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 3S लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Lenovo 10400mAh PowerBank

पावर बैंक PA10400 को भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपकी बहन गैजेट्स का ज्यादा इस्तेमाल करती है तो ये पावर बैंक काफी काम आने वाला है। ये पोर्टेबल पावर बैंक एक बार में दो डिवाइस चार्ज कर सकता है। इस पावर-बैंक पर एक साल की वारंटी भी मिल रही है। इसकी कीमत 799 रुपये है।



Source: Mobile News