नई दिल्ली। शाओमी के नए स्मार्टफोन Redmi 9 Prime के अगले सेल का आयोजन 17 अगस्त को किया जाएगा। फोन को ग्राहक Amazon और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे। Redmi 9 स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसमें स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक और सनराइज फ्लेयर शामिल है। रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है और128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी है। इन दोनों स्टोरेज के साथ ग्राहकों को 4 जीबी रैम दिया गया है।
Redmi 9 Prime specifications
इसमें 6.53-इंच फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है और रेडमी 9 प्राइम फोन Android 10 आधारित MIUI 11 पर काम करता है। स्मार्टफोन में स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Redmi 9 Prime Camera
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है जो 118 डिग्री तक फील्ड ऑफ व्यू (FoV) के साथ आता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
9 सितंबर को Moto Razr 2 हो सकता है लॉन्च, फिजिकल नैनो सिम को करेगा सपोर्ट
Redmi 9 Prime Battery
पावर के लिए फोन में 5,020 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है, जिसमें 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी बॉक्स के अंदर एक 10 वाट चार्जर देती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, आईआर ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डायमेंशन 163.32×77.01×9.1mm है और फोन का पूरा वजन 198 ग्राम है।
Source: Mobile News