Realme C12 और Realme C15 भारत में आज होंगे लॉन्च, यहां देखे लाइव इवेंट

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme C12 और Realme C15 आज लॉन्च करने जा रहा है। इन दोनों फोन को दोपहर 12.30 बजे पेश किया जाएगा। इन दोनों फोन के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी की अधिकारिक सोशल मीडिया साइट Twitter, Facebook और YouTube पर लाइव देख सकते हैं।

कंपनी की तरफ से इन दोनों फोन के बैटरी का खुलासा किया गया है। इन दोनों फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। हालांकि Realme C15 स्मार्टफोन के साथ 18W का फास्ट चार्जर होगा और Realme C12 के साथ 10W का चार्जर दिया जाएगा। कंपनी Realme C15 को 3GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश करेगी।

Realme C12 specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5- इंच HD+ LCD डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (720×1,600 pixels) है। इसमें Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल है। Realme C12 में जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Realme C12 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर और तीसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल माइक्रो लेंस का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C12 में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ है।

पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W की चार्जिंग दी गयी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS, Micro USB port और 3.5mm audio jack दिया गया है। हैंडसेट की लंबाई व चौड़ाई 164.5×75.9×9.8mm है और इसका पूरा वजन 209 grams है। Realme C12 के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

OnePlus 8 Pro के लिए OxygenOS 10.5.12 Update जारी, जानें खासियत

Realme C15 Specifications

फोन में 6.52 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1600X720 पिक्सल होगा। स्पीड के लिए दोनों हैंडसेट में Octa-Core MediaTek Helio G35 का इस्तेमाल किया जाएगा और स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। पावर के लिए 6000एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी।

फोटोग्राफी के लिए Realme C15 स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला अपर्चर f/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल , दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, तीसरा व चौथा 2 मेगापिक्सल का रेट्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस दिया जाएगा। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जो अपर्चर f/2.0 के साथ आएगा। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.0, 4G, GPS, GLonass और 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे दमदार फीचर्स दिए जाएगा।



Source: Gadgets