Galaxy M01 और Galaxy A31 की कीमत में भारी कटौती, Offline बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली। Samsung Galaxy M01 की कीमत में 600 रुपये और Samsung Galaxy A31 की कीमत में 1000 रुपये की कटौकी की गयी है। Galaxy M01 के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये की जगह अब 8,399 रुपये में ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे। वहीं रखी गई है। Samsung Galaxy A31 को 21,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है। साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी है, जिसके बाद इसे 19,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। दोनों फोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M01 specifications

फोन में 5.7 इंच HD+ Infinity-V डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (720×1560 pixels)है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर रन करता है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा सेटअप है। इसमें पहला अपर्चर f2.4 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर f2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है।

Airtel ने दो नए प्री-पेड प्लान किए लॉन्च, फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar VIP Subscription

Samsung Galaxy A31 specifications

इसमें 6.4 इंच के FHD+ Infinity-U s-AMOLED डिस्प्ले है और स्पीड के लिए हैंडसेट में MediaTek Helop P65 SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5-मेगापिक्सल का डेप्थ और चौथा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।



Source: Mobile News