नई दिल्ली। xiaomi india के Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max दो ऐसे स्मार्टफोन हैं जो भारत में खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। इनकी लॉन्चिंग के बाद से दोनों को विशेष फ्लैश सेल के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। सोमवार की सेल के बाद अब आगामी 8 सितंबर को इनकी सेल होगी।
Redmi ने घोषणा की थी कि दोनों फोन अमेजॉन और Mi.com के जरिए खरीदे जा सकते हैं। दोनों में से Redmi Note 9 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। पहला 4GB RAM + 64GB इंटर्नल स्टोरेज जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। जबकि दूसरा 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।
दोनों ही वैरिएंट तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन- ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक में उपलब्ध कराए गए हैं।
- कैमरे की बात करें तो Redmi Note 9 Pro में 48 मेगापिक्सल लेंस आधारित चार कैमरा लगे हैं।
- इसका प्राइमरी लेंस सैमसंग ISOCELL GM2 है जो पीडीएएफ और सुपर स्टैबलाइजेशन जैसी तकनीकों के साथ है।
- इसके बगल में एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस लगा हुआ है, जो 120 डिग्री क्षेत्र कवर करता है।
- इतना ही नहीं मैक्रो शूटिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल लेंस और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल एक और लेंस है।
- सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा है।
- इस डिवाइस को लंबे वक्त तक चलाने के लिए इसमें 5020mAh की बैटरी लगाई गई है।
- हालांकि, Redmi Note 9 Pro Max से उलट Note 9 Pro को केवल 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
- यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
- फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Blurtooth v5.0, GPS/A-GPS, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं।
- इस स्मार्टफोन का आकार 165.7×76.6×8.8 मिमी है और इसका वजन 209 ग्राम है।
Source: Mobile News