नई दिल्ली। Realme ने आज भारत में Realme 7 सीरीज के तहत Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Realme 7 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। वहीं टॉप मॉडल को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 21,999 रुपये है। स्मार्टफोन मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 14 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकेंगे।
Realme 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 7 Pro में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल और इसका आस्पेक्ट रेशियो 90.8 प्रतिशत है। स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित पर रन करता है और स्पीड के लिए स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एक्सपेंड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का यूज कर सकते हैं।
8 सितंबर को Poco M2 भारत में होगा लॉन्च, जानें Price और Specifications
Realme 7 Pro का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Realme 7 Pro में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX682 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में वीडियो व सेल्फी के लिए सिंगल कैमरा दिया गया है जो 32 मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Source: Mobile News