Oppo F17 की कीमत का खुलासा, 21 सितंबर को बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, प्री-बुकिंग शुरू

नई दिल्ली। चीनी की मोबाइल कंपनी ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F17 की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। Oppo F17 इस साल यानी 2020 का सबसे पतला स्मार्टफोन है। Oppo F17 स्मार्टफोन अलग-अलग रैम वेरिएंट में पेश किया है। ओप्पो एफ17 को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश गया है। इनकी कीमत क्रमश: 17,990 रुपये और 19,990 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज कलर में खरीद सकेंगे।

Oppo F17 फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए तैयार है और 21 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ऑफर्स की बात करें तो Oppo F17 के ऑनलाइन साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए 9 महीनों के नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत खरीद सकेंगे। वहीं ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट मिलेगी। ऑफलाइन खरीदारों के लिए ओप्पो ने आईसीआईसीआई, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहक इन बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 7.5 प्रतिशत तक का कैशबैक औप नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा।

Oppo F17 के फीचर्स

ओप्पो एफ17 में 6.44 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। ओप्पो एफ17 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है और डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पीड के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

15 सितंबर को Redmi 9i स्मार्टफोन भारत में किया जाएगा लॉन्च, फीचर्स लीक

फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस कैमरे मौजूद हैं। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 4,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 30 वॉट वूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी मोटाई 7.45 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।



Source: Mobile News