नई दिल्ली। अगर आप टेक के शौकीन हैं तो आपके लिए ये खबर काम है। दरअसल स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने फोन में नए फीचर एड कर कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर रही हैं। इसी कड़ी में अब Honor ने भी कदम बढ़ाया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन फोन ऑनर 30आई ( Honor 30i ) 12 सिंतबर को लॉन्च किया है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग अभी भारत में नहीं हुई है इसे सबसे पहले रशिया में लॉन्च किया गया है।
लॉन्चिंग के साथ ही इस फोन के चर्चे शुरू हो गए हैं। इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है लेटेस्ट फीचर्स के साथ कंपनी ने इसे बजट रैंज में ही लॉन्च किया है। आईए जानते हैं इस फोन की कीमत और खूबियां…
हुवई के सब ब्रांड ऑनर ने मोबाइल फोन यूजर्स के लिए अपना लैटेस्ट बजट फोन रशियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने ओएलईडी डिस्प्ले के साथ 4,000mAh की बैटरी दी है।
फोन की कीमत
Honor 30i को रूस में RUB17,990 यानी करीब 17,600 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है।
ये हैं फीचर्स
– 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया
– 6.3 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले
– 2440 x 1080 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन
– 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
– फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया
– प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है
– 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, 3.5mm ऑडियो जैक है
– फोन में यूजर्स को इन—डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है
– एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Kirin 710F प्रोसेसर पर काम करता है
512 GB तक स्टोर हो सकता है डाटा स्टोर
Honor 30i में स्टोरेज को लेकर भी कंपनी विशेष ध्यान रखा है। फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, इसकी मदद से 512GB तक का डाटा स्टोर किया जा सकता है। ताकि आप ज्यादा से ज्यादा अपनी यादों को सहेज कर रख सकेंगे। इसके अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी मौजूद है।
नहीं मिलेगा ये सपोर्ट
यूजर्स को इस स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट नहीं मिलेगा। बल्कि इसकी बजाय हुवई एप गैलरी और इससे जुड़ी सर्विसेज उपलब्ध होंगी।
Source: Gadgets