नई दिल्ली। Xiaomi ने अपना लेटेस्ट Mi Smart Band 5 इंडिया में लॉन्च किया है। यह स्मार्ट बैंड 1.1 इंच एमोलेड कलर्ड टच डिस्प्ले के साथ है, यह स्मार्ड बैंड कई कलर में उपलब्ध है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड की सुविधा दी गई है। योगा, रोइंग मशीन और फ्री एक्सरसाइज़ तक की सुविधा इसमें शामिल है। इसके अलावा इस गैजेट में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, वुमेन हेल्थ ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग की भी सुविधा यूज़र को दी गई है। मी स्मार्ट बैंड-5 की सबसे बड़ी खासियत इसका बैटरी बैकअप माना जा रहा है। जानकार कहते हैं यह सिंगल चार्ज में 14 दिन तक बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
Mi Smart Band 5 price in India, sale date
अगर Mi स्मार्ट बैंड-5 के कीमत की बात करें तो इंडिया में यह गैजेट 2,499 रुपये में उपलब्ध है। Mi स्मार्ट बैंड-5 ब्लैक, नेवी ब्लू, टील, पर्पल और ऑरेज़ कलर में उपलब्ध है। Mi Smart Band 5 1 अक्टूबर से Mi.com और Amazon.in पर खरीदारों के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद जल्द ही Mi स्मार्ट बैंड-5 रिटेल स्टोर्स और Mi के होम स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जाएगा।
Mi Smart Band-5 के फीचर्स
Mi स्मार्ट बैंड-5 1.1 इंच एमोलेड कलर टच डिस्प्ले के साथ है जिसका रिजॉल्यूशन 126×294 पिक्सल है जो 16 बिट कलर और 450 निट्स ब्राइटनेस में उपलब्ध है। जानकार Mi Smart Band 4 की की अपेक्षा नए बैंड में 20 प्रतिशत एडवांन्स फीचर के साथ डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi ने दावा किया है कि Mi स्मार्ट बैंड-5 सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक बैटरी बैकअप देगा, और पावर सेविंग मोड पर 21 दिनों तक चलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने तो लेटेस्ट Mi Band में मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट तक की सुविधा देने का दावा किया है। और Mi स्मार्ट बैंड-5 को फुल चार्ज होने के लिए महज 2 घंटे का समय लगता है।
Mi Smart Band-5 के फीचर्स
Mi स्मार्ट बैंड-5 1.1 इंच एमोलेड कलर टच डिस्प्ले के साथ है जिसका रिजॉल्यूशन 126×294 पिक्सल है जो 16 बिट कलर और 450 निट्स ब्राइटनेस में उपलब्ध है। जानकार Mi Smart Band 4 की की अपेक्षा नए बैंड में 20 प्रतिशत एडवांन्स फीचर के साथ डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi ने दावा किया है कि Mi स्मार्ट बैंड-5 सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक बैटरी बैकअप देगा, और पावर सेविंग मोड पर 21 दिनों तक चलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने तो लेटेस्ट Mi Band में मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट तक की सुविधा देने का दावा किया है। और Mi स्मार्ट बैंड-5 को फुल चार्ज होने के लिए महज 2 घंटे का समय लगता है।
Source: Mobile News