Samsung ने Galaxy M11 और Galaxy M01 की कीमतों में कटौती, जानिए कितने सस्ते

Samsung ने अपनी Galaxy सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Galaxy M11 और Galaxy M01 की कीमतें भारत में कम कर दी हैं। बता दें कि लॉन्च के बाद Samsung Galaxy M11 के दामों में पहली बार बदलाव किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम 11 की प्राइस 1 हजार रुपए तक कम कर दी गई है। वहीं Galaxy M01 400 रुपए सस्ता किया गया है।

यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

Samsung Galaxy M11 price in India

Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की भारत में कीमत पहले 10,999 रुपए थी। अब यह वेरिएंट 10,499 रुपए में मिलेगा। वहीं इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट अब 11,999 रुपए में मिलेगा। पहले इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए थी।

m01.png

Samsung Galaxy M01 price in India

वहीं सैमसंग का दूसरा स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 का एक ही वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। अब इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए हो गई है। पहले यह मॉडल 8,399 रुपए में मिल रहा था।

Samsung Galaxy M11 specifications

Samsung Galaxy M11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच एचडी प्लस इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है। एंड्रॉयड 10 पर आधारित यह फोन वन यूआई 2.0 पर काम करता है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 जीबी रैम—32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 4 जीबी रैम—64जीबी इंटरनल मेमोरी में उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

Samsung Galaxy M01 specifications

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.71 इंच की एचडी टीएफटी इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले पैनल दिया गया है। यह फोन 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।



Source: Gadgets