दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी Samsung वर्ष 2021 में 10 लाख मिनी-एलईडी टीवी बेचने का लक्ष्य बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अगले वर्ष अपना मिनी एलईडी टीवी लॉन्च करेगी। बता दें कि कंपनी ने इसी साल CES में अपने सबसे हाईटेक माइक्रो एलईडी टीवी को शोकेस किया था। मार्केट एनालिसिस फर्म ट्रेंड फोर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग वर्ष 2021 में अपनी नई QLED टीवी लाइनअप को मिनी-एलईडी बैकलाइटिंग तकनीक के साथ लॉन्च करेगी। इस टीवी में 4के रिजॉल्यूशन के साथ 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच आकार वाले टीवी लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें—कंपनी से गिफ्ट में मिले 2 लाख के मोबाइल को ऑनलाइन सेल कर रहे कर्मचारी, ये है वजह
बेहतर एचआरडी और वाइड कलर रेंज
माना जा रहा है कि सैमसंग अपने मिनी एलईडी-पावर्ड क्यूएलईडी टीवी को कई सुधारों के साथ बाजार में उतार सकती है। साथ ही इसमें यूजर्स को हाई-ब्राइटनेस, बेहतर एचडीआर और वाइड कलर रेंज भी मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस सीरीज के टीवी टीवी में 1,000,000: 1 के कॉन्ट्रास्ट रेशियो की पेशकश करने की उम्मीद है।
इस वर्ष लॉन्च किया था Frame TV
बता दें कि Samsung ने इसी वर्ष टीवी सेगमेंट में नई रेंज फ्रेम टीवी ( Frame TV 2020) और नए स्मार्ट टीवी मॉडल को भारत में लॉन्च किया था। Frame TV (2020) 3 अलग—अलग साइज ऑप्शन 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में पेश किया गया था। इसके 50 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 74,990 रुपए , 55 इंच वेरिएंट की कीमत 84,990 रुपए और 65 इंच मॉडल की 1,39,990 रुपए रखी गई है। साथ ही इन टीवी पर कंपनी ने 10 साल की नो-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी भी दी है। पैनल पर 1 साल की एडिशनल वारंटी दी गई।
यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट
स्मार्ट टीवी मॉडल भी किए लॉन्च
सैमसंग ने अपने स्मार्ट टीवी रेंज में भी कुछ मॉडल लॉन्च किए थे। इनमें 43 इंच वाले 4K यूएचडी स्मार्ट टीवी की कीमत 36,990 रुपए और 43 इंच वेरिएंट की कीमत 89,990 रुपए रखी गई। वहीं 32 इंच और 54 इंच में FHD और HD Ready Smart TV मॉडल भी बाजार में उतारे थे।
Source: Gadgets