Infinix Hot 10 में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज, जानिए रेडमी 9 प्राइम और रियलमी सी 15 से है कितना अलग?

नई दिल्ली। इंफिनिक्स ने अपना बजट स्मार्टफोन हॉट 10 बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने यह फोन लोगों के लिए लांच किया है जो कम कीमत पर एडवांस फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। इसलिए कंपनी ने अपने फोन की कीमत 10 हजार रुपए से कम रखी है। आइए आपको भी बताते हैं कि इंफिनिक्स हॉट 10 की क्या खासियत हैं और वो रेडमी 9 प्राइम और रियलमी सी 15 कितना अलग है।

क्या है फोन की कीमत
अगर बात स्मार्टफोन की कीमत की करें तो कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल में पेश करते हुए 9999 रुपए के साथ उतारा है। इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अगर आप एसडी कार्ड से फोन की स्टोरेज को बढ़ाते हैं तो फोन की कीमत में थोड़ा इजाफा तो जरूर होगा, क्योंकि इस एसडी कार्ड की कीमत ई-कॉमर्स साइट पर 3500 रुपए है। इंफिनिक्स हॉट 10 मार्केट में कलर ओब्सीडियन ब्लैक, एम्बर रेड, मूनलाइट जेड और ओशियन वेव में उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

infinix_hot_10_1.jpg

फोन की बैटरी की खास बात
– इंफिनिक्स हॉट 10 फोन में 5200 एमएएच की बैटरी है।
– इस फोन की बैटरी को 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
– चार्ज होने पर 23 घंटे वीडियो देखा सकता है।
– 41 घंटे तक बिना रुके गाने सुने जा सकते हैं।
– बिना रुके 19 घंटे तक लगातार गेम खेला जा सकता है।
– 18 घंटे लगातार इंटरनेट सर्फिंग की जा सकती है।
– 31 घंटे तक लगातार कॉलिंग भी की जा सकती है।
– आपको इस बैटरी में 66 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

फोन का रैम
– फोन में 6 जीबी डीडीआर4 रैम है।
– आपको मल्टी टास्किंग या गेमिंग के दौरान या फिर कुछ और करने पर फोन हैंग होने की समस्या का सामना नहीं होगा।
– 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आपको बिना किसी झिझक फोटो और वीडियोग्राफी करने में मदद मिलेगी।
– साथ ही आपको स्टोरेज खाली करने का टेंशन नहीं होगी।

infinix_hot_10_2.jpeg

कैसा है फोन का प्रोसेसर
– इंफिनिक्स हॉट 10 फोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर आधारित है।
– फोन में 2 गीगाहट्र्ज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर मिलता है।
– फोन का AnTuTu Score – 191731 है, जबकि मीडियाटेक जी35 का स्कोर 107193 और स्नैपड्रैगन 665 का स्कोर 166126 है।
– हैवी गेम्स डाउनलोड करने के लिए फोन में हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी का भी यूज हुआ है।
– इस टेक्नोलॉजी से गेमिंग के दौरान बेहतर पॉवर एफिशिएंसी भी मिलेगी।

फोन की कितनी बड़ी है स्क्रीन
– इंफिनिक्स हॉट 10 फोन में 6.7 इंच का बड़ा एचडी + एलसीडी आईपीएस पंच-होल डिस्प्ले मिलता है।
– जिसमें 91.5 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो, 480 निट्स ब्राइटनेस मिलता है, जो आई-केयर मोड से लैस है।

infinix_hot_3.png

एआई बेस्ड कमाल के कैमरे
– आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बेस्ड चार रियर कैमरे दिए गए हैं।
– 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है।
– इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जो ऑब्जेक्ट की 8 सेमी नजदीक से क्लीयर फोटो लेता है।
– 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक लो लाइट सेंसर मिलता है।
– फोन में क्वाड-एलईडी सेटअप है।
– प्राइमरी कैमरे में ऑटो-सीन डिटेक्शन दिया गया है।
– सुपर नाइट मोड, डॉक्युमेंट मोड, कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर, एआई 3डी ब्यूटी, पैनोरामा, एआर एनोमोजी और एआई 3डी बॉडी शेपिंग जैसे मोड दिए गए हैं।
– सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
– एआई एचडीआर, एआई पोट्र्रेट, एआई 3डी फेस ब्यूटी, एआर एनोमोजी और वाइड सेल्फी सपोर्ट मिलता है।
– अंधेरे में सेल्फी लेने के लिए फोन में डुअल एलईडी फ्लैश सेटअप दिया गया है।

इंफिनिक्स हॉट 10 है रेडमी 9 प्राइम और रियलमी सी15 से कितना अलग














फोन की विशेषताएं इंफिनिक्स हॉट 10 रेडमी 9 प्राइम रियलमी C15
डिस्प्ले साइज 6.7 इंच 6.53 इंच 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप एचडी + एलसीडी आईपीएस पंच-होल डिस्प्ले एफएचडी+ एचडी + एलसीडी
ऑपरेटिंग सिस्टम एक्सओएस 7.0 बेस्ड एंड्रॉयड10 एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G70 मीडियाटेक हीलियो G80 मीडियाटेक हीलियो G35
रैम+स्टोरेज 6 जीबी +128 जीबी 4 जीबी + 64 जीबी / 4 जीबी + 128 जीबी 3 जीबी + 32 जीबी / 4 जीबी + 128 जीबी
एक्सपेंडेबल 256 जीबी 512 जीबी 256 जीबी
रियर कैमरा 16 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी + लो लाइट सेंसर 13 एमपी + 8एमपी + 5 एमपी + 2 एमपी 13 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल
बैटरी 5200 एमएएच विद 18 वाॅट फास्ट चार्जिंग 5020 एमएएच विद 18 वाॅट फास्ट चार्जिंग 6000 एमएएच विद 18 वाॅट फास्ट चार्जिंग
कीमत 9,999 रुपए 9,999 रुपए से 11,999 रुपए तक 9,999 रुपए से 10,999 रुपए तक


इन दो फोन से कितना बेहतर है इंफिनिक्स हॉट 10

– इंफिनिक्स हॉट 10 का सीधा मुकाबला रेडमी 9 प्राइम और रियलमी सी15 से है।
– रेडमी 9 प्राइम के 4जीबी +64जीबी वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है।
– रियलमी सी15 के 3जीबी +32जीबी वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है।
– इंफिनिक्स हॉट 10 6जीबी + 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए हैै।
– रियलमी सी15 की बैटरी कैपेसिटी 6000 एमएएच है।
– रेडमी 9 प्राइम में 5020 एमएएच बैटरी मिलती है।
– इंफिनिक्स हॉट 10 में आपको 5200 एमएएच बैटरीह है।
– इंफिनिक्स हॉट 10, रियलमी सी15 और रेडमी 9 प्राइम तीनों फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
– कैमरे में इंफिनिक्स हॉट 10, रियलमी और रेडमी दोनों से बेहतर है।
– इंफिनिक्स हॉट 10 में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है।
– रेडमी 9 प्राइम और रियलमी सी15 दोनों में 13 मेगापिक्सल मेन कैमरा है।
– तीनों में ही फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
– इंफिनिक्स हॉट 10 की डिस्प्ले क्वालिटी एचडी प्लस एलसीडी है।
– जबकि रियलमी सी15 में भी क्वालिटी एचडी प्लस एलसीडी दिया गया है।
– रेडमी 9 प्राइम में डिस्प्ले क्वालिटी फुल एचडी प्लस दिया गया है।



Source: Mobile News