नई दिल्ली। Vivo Y12 ने अपने 3 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में साल 2019 में लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया था। फोन के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये रखी गयी है। वहीं 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गयी थी। ग्राहक इस हैंडसेट के दोनों वेरिएंट को ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन की बढ़ती मांग को देखते हुए अब वीवो नें इस स्मार्ट की कीमत को कम करने का फैसला किया है जो अब आपको इससे भी कम कीमत पर मिल सकता है।
vivo y12के स्पेसिफिकेशन के बारे में
इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें, तो वीवो वाई 12 में 6.35 इंच की एचडी प्लस LCD डिस्प्ले से लैस है, जिसका रिजॉल्यूशन (1544×720) पिक्सल का और आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 का है। फोन में MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट Android 9 Pie पर आधारित Funtouch OS 9 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए vivo y12 के बैक में तीन कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
vivo y12 की बैटरी
स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है। ऐसे में फोन चार्ज होने में समय लग सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE support, Wi-Fi (2.4GHz+5GHz), Bluetooth 5.0, GPS, USB 2.0, OTG और FM Radio का ऑप्शन है। Aqua Blue और Burgundy Red कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
Source: Mobile News