नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की अब तक की सबसे बड़ी Big Billion Days सेल 16 अक्टूबर से शुरु होने वाली है। इस सेल में कई बड़े ब्रांड के फोन पर कई बड़े ऑफर्स मिल रहे है। इस फेस्टिव सीजन को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने भी फ्लिपकार्ट सेल पर अपने स्मार्टफोन को पेश किया है। और इस दौरान वो ग्राहकों को आने वाले त्यौहार के लिए एक बड़ा तोहफा भी दे रहा है। ग्राहकों को मोटोरोला स्मार्टफोन्स पर 40 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। सबसे बड़ी छूट कंपनी के फोल्डेबल फोन Motorola razr पर मिलेगी। तो आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट सेल में किस फोन को कितने में खरीदा जा सकेगा।
Motorola Razr पर 40 हजार की छूट
यह मोटोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। जिसकी कीमत 1,24,999 रुपये है, सेल के दौरान इसे आप भारी डिस्काउंट के साथ मात्र 84,999 रुपये में खरीद सकते है। मतलब आपको सीधे 40 हजार रूपए की बचत हो रही है। इस स्मार्टफोन में आपको दो डिस्प्ले मिलेंगे है। ओपन करने पर 6.2 इंच का डिस्प्ले और बाहर 2.7 इंच का छोटा डिस्प्ले मिलता है। फोन दो कैमरे से लैस हैं।
Motorola edge+ पर 10,000 की छूट
मोटोरोला edge स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसमें तीन कैमरे दिए गए है। और इसमें 5000mAh की बैटरी लगी हुई है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 865 प्रोसेसर, 12 जीबी की रैम, 256GB स्टोरेज मिलता है।फोन की कीमत शुरूआती कीमत 74999 रुपये है, सेल में आप इसे 64,999 रुपये तक में पा सकते है इसमें आपको 10,000 की छूट मिल रही है।
moto e7 plus पर 500 की छूट
दो कैमरे वाला moto e7 plus स्मार्टफोन बाजार में 9,499 रुपये का मिलता है लेकिन इसी फोन को आप सेल में 8,999 रुपये में खरीद सकते है।
Source: Mobile News