OnePlus अपनी Nord सीरीज के दो स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा OnePlus अपना एक और स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने वाला है। Nord सीरीज के तहत OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 26 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकते हैं। इसके अलावा OnePlus 8T फोन 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 वनप्लस वेबसाइट पर भी स्पॉट हुए थे।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ
टिप्स्टर ने दी जानकारी
टिप्स्टर Steve Hemmerstoffer aka OnLeaks ने एक रिपोर्ट में OnePlus के आगामी स्मार्टफोन्स को लेकर नई जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 w को 26 अक्टूबर को एक इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 5.30pm बजे होगा। लीक रिपोर्ट में फोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है।
ये हो सकते हैं फीचर्स
लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus के आगामी Nord सीरीज के स्मार्टफोन में 6.49-inch full HD प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें यह फोन Snapdragon 690 SoC के साथ आएगा। साथ ही यह 6जीबी रैम में आ सकता है। इंटरनल मेमोरी इसमें 128 जीबी दी जा सकती है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 29,500 रुपए के लगभग हो सकती है।
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
OnePlus Nord N10 5G स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल के अन्य 2 शूटर कैमरा हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें—मात्र 19,990 में खरीद सकते हैं 54,990 रुपए वाला LG G8X स्मार्टफोन, जानिए कैसे
वनप्लस 8T 5G के स्पेसिफिकेशन
14 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने जा रहे वनप्लस 8T 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट में आ सकता है। इसके 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 44 हजार रुपए और 12GB रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 51 हजार रुपए हो सकती है। इसमें 4 रियर कैमरे होंगे। साथ ही यह ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही इसमें 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा।
Source: Gadgets