जल्द ही ई कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon पर फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है। इस सेल के दौरान कई दिग्गज कंपनियों के प्रोडक्ट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। सेल के दौरान ये कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर मेगा डिस्काउंट भी दे रही हैं। सैमसंग (Samsung) ने भी फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days Sale 2020) और अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival 2020) में अपने टीवी और डिजिटल प्रोडक्ट्स पर मेगा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें—मात्र 3,232 रुपए में मिलेगा 32 इंच का स्मार्ट टीवी, मिल रहा बंपर ऑफर
एक्सचेंज ऑफर और कैशबैक जैसे ऑफर
फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सैमसंग अलग—अलग प्रोडक्ट्स पर लुभावने ऑफर दे रही है। सैमसंग ने इस सेल के दौरान गैलेक्सी नोट 10 लाइट पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम के साथ एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई जैसे ऑफर देने की घोषणा की है। ईएमआई कम से कम 805 रुपए से शुरू होगी। इसके साथ ही गैलेक्सी नोट 10 लाइट पर 2,000 रुपए तक का कैशबैक भी दे रही है। बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 16 अक्टूबर से और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है।
लाइफस्टाइल टीवी पर भी बंपर डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल के दौरान सैमसंग अपने लाइफस्टाइल टीवी ‘द फ्रेम’ और ‘द शेरिफ’ पर भी बंपर डिस्काउंट दे रही है। सैमसंग का लाइफस्टाइल टीवी ‘द फ्रेम’ फ्लिपकार्ट पर 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के मॉडल के लिए क्रमश: 72,990 रुपये, 81,990 रुपये और 1,29,990 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं ‘शेरिफ सीरीज’ के टीवी 43-इंच, 49-इंच और 55-इंच मॉडल के अमेजन पर क्रमश: 64,990 रुपये, 84,990 रुपये, 99,990 रुपये में लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ
एक्सचेंज ऑफर
Flipkart और Amazon की आगामी सेल के दौरान Samsung अपने The Frame और The Serif lifestyle TV की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर के साथ ग्राहकों को कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी देगी। यूजर्स इन टीवी को EMI ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। बता दें कि Samsung का टीवी ‘The Frame’ इसी वर्ष अगस्त माह में लॉन्च हुआ था।
Source: Gadgets