1000 रुपए से भी कम कीमत वाले पॉवरबैंक, Flipkart पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

अक्सर जब हम ट्रैवल कर रहे होते हैं या बाहर होते हैं तो कई बार मोबाइल की बैटरी डाउन हो जाती है। कई बार तो ऐसी जगह पर फंस जाते हैं जहां ना लाईट होती है और ना ही मोबाइल को चार्ज करने की कोई व्यवस्था। ऐसे में पॉवरबैंक बड़ा काम आता है। अगर आपके पास पॉवरबैंक हो तो आप अपने मोबाइल को कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। अगर आप भी पॉवरबैंक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल में आपको कई अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं। इस सेल में स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट मिल रहा है। हम आपको ऐसे पॉवरबैंक्स के बारे में बता रहे हैं जो आप Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल में 1000 रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Ambrane 10000mAh Power Bank
Ambrane का 10000mAh वाला पावर बैंक 12 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। सेल में इसकी कीमत 449 रुपए है। यह तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर में उपलब्ध है। यह बहुत लाइटवेट है और इसका वजन 187 ग्राम है। इस पॉवरबैंक में लीथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ

Syska 10000mAh
सिस्का का 10000mAh यह पावरबैंक आप 499 रुपए में खरीद सकते हैं। यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। यह दो कलर ब्लैक और वाइट कलर में आता है। इसमें भी लीथियम आयन बैटरी लगी है। साथ ही यह माइक्रो कनेक्टर के साथ आता है। इसके साथ आपको चार्जिंग केबल भी मिलेगी।

power_bank_2.png

Ambrane 20000 mAh
Ambrane के 20000mAh क्षमता वाले पॉवरबैंक की कीमत 799 रुपए है। यह पॉवरबैंक 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। यह तीन कलर में उपलब्ध है। यह पॉवरबैंक टाइप-सी व माइक्रो कनेक्टर के साथ आता है। चार्जिंग केबल भी साथ में मिलेगी।

Syska 20000 mAh 899 रुपये
सिस्का के 20000 mAh वाले पॉवरबैंक की कीमत 899 रुपए है। फ्लिपकार्ट सेल में इस पर अच्छा ऑफर मिल रहा है। 446 ग्राम वाले इस पॉवरबैंक में लीथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है। यह माइक्रो कनेक्टर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें—Google assistant के जरिए कर सकते हैं whatsapp video call, जानिए सही तरीका

Powerlit Pro 10000 mAh 999 रुपये
Powerlit Pro कंपनी के 10000mAh क्षमता वाले पॉवरबैंक की कीमत 999 रुपए है। यह 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका वजन मात्र 174 ग्राम है। यह पॉवरबैंक माइक्रो व टाइप-सी कनेक्टर के साथ आता है। इसके साथ चार्जिंग केबल भी आएगी।



Source: Gadgets