स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फिलहाल इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। यह दिखने में सैमसंग के Samsung Galaxy Z Fold 2 जैसा है। हालांकि इसमें Galaxy Z Fold 2 से अलग बदलाव देखने को मिलेंगे। सैमसंग ने इसे Galaxy W21 5G के नाम से लॉन्च किया है। बता दें कि सैमसंग इससे पहले इस वर्ष अपने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। यह सैमसंग का इस वष तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। सैमसंग ने इस वर्ष Samsung Galaxy Z Flip और Samsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्च किए हैं।
कीमत
सैमसंग के इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy W21 5G की कीमत की बात करें तो इसे CNY 20,000 (लगभग 2,23,000 रुपए) में लॉन्च किया गया है। वहीं, रेग्युलर Galaxy Z Fold 2 की कीमत CNY 17,000 (लगभग 1,89,800 रुपए) है। Samsung Galaxy W21 5G को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। फिलहाल चीन में यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें—चीनी कंपनियों को पछाड़ Samsung बनी नंबर 1, तीसरी तिमाही में बेचे इतने करोड़ हैंडसेट
फीचर्स
सैमसंग के इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में कमाल के फीचर्स दिउ गए हैं। इसमें 7.6 इंच का डायनैमिक AMOLED 2X नेस्टलेस डिस्प्ले पैनल दिया गया है। साथ ही सेकेंडरी डिस्प्ले 6.23 इंच की Super AMOLED है। यह कार्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 865+ SoC के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 12GB RAM + 512GB की स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें—LG ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स से लैस डबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत
कैमरा
इसके कैमरे की बात करें तो रियर पैनल पर 12MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 10MP का सेंट्रली अलाइंड ‘पंच-होल’ कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोल्ड होने के बाद इसमें 10MP का एक और कैमरा मिलेगा। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी लगी है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Source: Gadgets