iPhone निर्माता कंपनी Apple ने पिछले महीने ही iPhone 12 सीरीज में कुछ मॉडल्स लॉन्च किए थे। इनमें से iPhone 12 तो बिक्री के लिए हाल ही उपलब्ध हुआ। अब iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max के भी प्री-ऑर्डर आज देश में शुरू हो रहे हैं। इन दोनों आईफोन को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्री—बुक करा सकते हैं। iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max बिना प्री—बुकिंग के 13 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
iPhone 12 mini की कीमत
iPhone 12 mini की कीमत की बात करें तो यह आईफोन 12 सीरीज का सबसे अफॉर्डेबल वेरिएंट है। यह तीन वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपए है। वहीं 128 जीबी वेरिएंट को 74,900 रुपए में लॉन्च किया गया है। 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 84,900 रुपए में उपलब्ध होगा। यह फोन ब्लू, वाइट, ग्रीन, ब्लैक और प्रोडक्ट रेड कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें—iPhone के बैक पैनल में छिपा है कमाल का बटन, ऐसे करें इस्तेमाल
iPhone 12 Pro Max की कीमत
आईफोन 12 प्रो मैक्स भी तीन वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपए है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 1,39,900 रुपए और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,59,900 रुपए रखी गई है। यह फोन ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर में मिलेगा।
ऑफर्स
iPhone 12 mini पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो इसे HDFC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 6 हजार रुपए कैशबैक ऑफर मिलेगा। इसके अलावा इसे 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वहीं आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 5000 रुपए तक कैशबैक ऑफर है। एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड यूजर्स को 1,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
iPhone 12 mini फीचर्स
आईफोन 12 मिनी के फीचर्स की बात करें तो इसमे 5.4 इंच ओलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके रियर पैनल पर ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा अल्ट्रा-वाइड ऐंगल से लेस है। यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें—लोगों के लिए मुसीबत बना आईफोन 12, चाकू की तरह कट रही उंगलियां! जानें पूरा मामला
iPhone 12 Pro Max
वहीं आईफोन 12 प्रो मैक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की ओलेड डिस्प्ले लगी है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।आईफोन 12 प्रो मैक्स में के कैमरे में ऐपलप्रोरॉ, नाइट मोड भी मिलेगा। आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स में ए14 बायोनिक चिपसेट लगी है। साथ ही इन्हें IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि ये दोनों आईफोन 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने पर भी खराब नहीं होंगे।
Source: Gadgets