सस्ता हो गया तीन रियर कैमरे वाला Oppo A33 स्मार्टफोन, जानिए नई कीमतों के बारे में

अगर अप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। Oppo के बजट रेंज स्मार्टफोन Oppo A33 की कीमतों में कटौती की गई है। अब आप इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। Oppo A33 को आप ई—कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से सस्ते में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ओप्पो A33 (Oppo A33) की कीमत में कटौती को लेकर एक बैनर लाइव हुआ है, जिस पर लिखा है ‘Price Drop Alert!’।

Oppo A33 की नई कीमत
ओप्पो के इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है। Oppo A33 स्मार्टफोन का 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट अब आप Flipkart पर 10,990 रुपए में खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इसी वर्ष अक्टूबर माह में लॉन्च किया था। Oppo A33 को कंपनी ने 11,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। अब आप इसे 1000 रु सस्ते में खरीद सकते हैं।

Oppo A33 के फीचर्स
Oppo A33 2020 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करेें तो इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसमें ऑक्टाकोर Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो A33 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें—लॉन्च हुआ देश का सबसे सस्ता मोबाइल, कीमत मात्र 699 रु, स्मार्टफोन पर भेज सकते हैं मैसेज और फोटो

oppo_2.png

कैमरा
ओप्पो के इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलेगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें—Samsung Galaxy Note 10 स्मार्टफोन के दामों में भारी कटौती, 25,000 रुपए हुआ सस्ता

अन्य फीचर्स
वहीं Oppo A33 2020 स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, 4G और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है।



Source: Gadgets