ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ ZTE Blade V2021 5G, जानें कीमत व अन्य फीचर्स के बारे में

चाइनीज कंपनी ZTE ने अपना नय 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ZTE Blade V2021 5G के नाम से बाजार में पेश किया है। फिलहाल ZTE Blade V2021 5G को कंपनी ने घरेलू बाजार यानि चीन में ही लॉन्च किया है। ZTE Blade V2021 5G एक बजट सेगमेंट 5G स्मार्टफोन हैं। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए हैं। इसकी डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच वाली है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है। साथ ही ZTE Blade V2021 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 720 प्रोसेसर दिया गया है। भारत में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है।

कीमत
बात करें ZTE Blade V2021 5G की कीमत की तो इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह एक बजट सेगमेंट 5जी स्मार्टफोन है। इसके बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 11,200 रुपए है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की को 1,399 चीनी युआन यानी करीब 15,700 रुपए में लॉन्च किया गया है। ZTE Blade V2021 5G स्मार्टफोन स्पेस ग्रे, फैंटसी ब्लू और स्पेस सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

फीचर्स
बात करें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MiFavor 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक Dimensity 720 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें—भारत में लॉन्च हुआ 44MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo V20 Pro 5G, जानें कीमत व अन्य फीचर्स

zte_2.png

कैमरा
ZTE Blade V2021 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें—सस्ता हो गया Nokia C3 स्मार्टफोन, जानिए नई कीमतों और इसके फीचर्स के बारे में

कनेक्टिविटी फीचर्स
इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm का हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।



Source: Mobile News