आईफोन 13 जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा, प्रोडक्शन में नहीं होगी देरी

सैन फ्रांसिस्को । एप्पल apple iphone के मशहूर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने दावा किया है कि नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन 13 apple iphone 13 का बड़े पैमाने पर उत्पादन निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होगा और आईफोन 12 की तरह इसमें देरी नहीं की जाएगी। उनके मुताबिक, अगर आईफोन 13 के प्रोडक्शन की शुरुआत अगले साल गर्मी में होती है, तो एप्पल निर्धारित समयानुसार इसे सितंबर में लॉन्च कर देगा।

iphone में आया बग, यूजर्स को आ रही ये परेशानियां, आप भी कर लिजिए चेक

कोविड की वजह से आईफोन 12 में हुई थी देरी –
एप्पल द्वारा आमतौर पर गर्मी की शुरुआत में ही आईफोन का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है, लेकिन कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों की वजह से आईफोन 12 के उत्पादन की प्रक्रिया बाधित हुई और मॉडलों को पेश करने में देरी आई।

इस तरह से 63 हजार तक सस्ते में खरीद सकते हैं नया iphone 12, यहां जानें पूरा प्रोसेस

आईफोन 13 को होंगे चाल मॉडल-
आईफोन 12 की ही तरह आईफोन 13 के भी चार मॉडल होंगे, लेकिन इसकी कैमरा टेक्नोलॉजी में कुछ सुधार लाया जाएगा। इसमें अल्ट्रा वाइड सेंसर और ऑटोफोकस के साथ एफ/1.8एपर्चर, 6पी लेंस अपग्रेड किए जाएंगे। इस वक्त आईफोन 12 के सभी मॉडलों में एफ/2.4 एपर्चर, 5पी (फाइव-एलमेंट लेंस) और फिक्स्ड फोकस के साथ अल्ट्रा वाइड सेंसर है।



Source: Mobile News