चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) के स्मार्टफोन लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब शाओमी के किसी नए स्मार्टफोन की सेल होती है तो लोग उस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं। शाओमी एमआई 11 (Xiaomi Mi11) की पहली सेल आयोजित की गई। इस स्मार्टफोन पॉपुलैरिटी इतनी है कि मात्र 5 मिनट में ही 3,50,000 लोगों ने Mi 11 को खरीद लिया है।
बता दें कि शाओमी का एमआई 11 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 1 जनवरी को चीन में हुई थी। माय ड्राइवर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सात घंटे की सेल में शाओमी एमआई 11 के 8,54,000 यूनिट्स बेचे गए हैं।
एमआई 11 के फीचर्स
बत करें शाओमी के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें 6.81 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड है। इस फोन का डिस्प्ले एमोलेड क्वॉलिटी का है। इसकी डिस्प्ले के साथ ’पंच होल’ दिया गया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।
कीमत
बात करें शाओमी के इस स्मार्टफोन की कीमत की तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 45,000 रुपए है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 चीनी युआन यानी करीब 48,300 रुपए है। वहीं इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट यानि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,699 चीनी युआन यानी करीब 52,800 रुपए रखी गई है। बता दें कि शाओमी के इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को चार्जर नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें-Oppo ने लॉन्च किया Reno 5 स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत व फीचर्स के बारे में
कैमरा
शाओमी एमआई 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसका पिक्सल साइज 1.6 माइक्रोन और अपर्चर /ि1.85 है। इसका कैमरा 8के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता हैं। वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। इसका तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
यह भी पढ़ें-लॉन्च हुआ 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo Y20 (2021), कम कीमत में दमदार फीचर्स
अन्य फीचर्स
इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4600 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी एमआई टर्बोचार्ज 55 वॉट को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वही फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। वहीं वकनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, इंफ्रारेड और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Source: Mobile News