फिर सस्ता हुआ Oppo A12: जानिए नई कीमत, मिलेगी 4,230mAh की बैटरी और कई खासियत

नई दिल्ली। Oppo ने अपने एक बजट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। Oppo A12 स्मार्टफोन की कीमत भारत में एक बार फिर से कम कर दी गई है। यहां पर ग्राहकों को ओप्पो ए12 अब 500 रुपए कम में मिलेगा। ओप्पो ए12 स्मार्टफोन को भारत में जून महीने में स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था, जो कि डुअल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप.स्टाइल नॉच डिस्प्ले से लैस था। लॉन्चिंग के समय ओप्पो ए12 की शुरुआती कीमत 9,990 रुपये थे, लेकिन अब इसे 8,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। व्चचव ।12 एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें मीडियाटेक हीलियो च्35 प्रोसेसर दिया गया है।

दो वेरिएंट हैं स्मार्टफोन
आपको बता दें कि ओप्पो का स्मार्टफोन दो वेरिएंट हैं, जो कि 3जीबी-32जीबी और 4जीबी-64जीबी वेरिएंट है। फोन के 4जीबी वेरिएंट को अब 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। जो कि पहले 11,490 रुपये थी। बता दें ये दूसरी बार है जब इस फोन की कीमत में कटौती हुई है। इससे पहले इस फोन की कीमत में कटौती नवंबर में हुई थी। उस समय इसकी कीमत 8,999 रुपये थी। कंपनी ने बताया कि इस फोन को ग्राहक 8,490 रुपये की शुरुआती कीमत में ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर दोनों प्लैटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े :— Corona Vaccine: आरोग्य सेतु ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन के बाद मिल सकती है वैक्सीन की डोज, जानिए पूरी प्रक्रिया

 

सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
ओप्पो ए12 की कीमत में हुई कटौती ऑनलाइन मार्केटप्लेस में सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी, जिसमें अमेज़न और फ्लिपकार्ट भी शामिल हैं। हालांकि, इस खबर को लिखते वक्त दोनों वेबसाइट पर फोन की नई कीमत को लिस्ट नहीं किया गया है। पावर के लिए ओप्पो A12 में 4,230mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wifi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



Source: Gadgets