Vivo X60 Pro Plus की लॉन्चिंग आज, लेटेस्ट OriginOS 1.0 के साथ होंगे ये फीचर्स

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपनी X60 का नया स्मार्टफोन Vivo X60 Pro+ आज यानी 21 जनवरी 2021 को लॉन्च होने जा रहा है। ये फोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया जाएगा। फोन को Vivo चाइना की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसे 50 युआन देकर बुक किया जा सकता है। हालांकि फोन को किस प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। वीवो का ये फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।

फोन के होंगे ये फीचर्स
Vivo X60 Pro+ को दो कलर ऑप्शन डॉर्क ब्लू और क्लासिक ऑरेंज में पेश किया जा सकता है। फोन में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्युशन 1080×2376 पिक्सल है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo X60 Pro+ में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन OriginOS1.0 बेस्ड एंड्राइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। अगर हार्डवेयर की बात करें तो फोन में 5nm Exynos 1080 Soc का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :— फिर सस्ता हुआ Oppo A12: जानिए नई कीमत, मिलेगी 4,230mAh की बैटरी और कई खासियत

Oppo Reno 5 Pro 5G से मुकाबला
अगर Vivo X60 Pro+ भारत में लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला Oppo Reno 5 Pro 5G से होगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया है। यह फोन 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ है। फोन में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,350mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है।



Source: Gadgets