पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) इन दिनों अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में है। दुनियाभर में इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी का विरोध हो रहा है। ऐसे में इसकी डाउनलोडिंग घट रही है। यूजर्स अब WhatsApp छोड़कर दूसरी मैसेजिंग ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैंं। इस वजह से Telegram और Signal जैसी मैसेजिंग ऐप्स के यूजर्स बेस में काफी बढ़ोतरी हो रही है। दरअसल, WhatsApp की नई पॉलिसी से यूजर्स को अपनी प्राइवेसी की चिंता सता रही है।
हांलाकि व्हाट्सएप इस बारे में सफाई दे चुकी है कि यूजर्स का डेटा किसी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद यूजर्स का भरोसा व्हाट्सएप पर से कम हो रहा है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना प्राइवेसी की चिंता किए व्हाट्सएप चला सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ओरिजनल फोन नंबर की भी आवश्यकता नहीं होगी।
करना होगा यह काम
आप अपने ओरिजनल फोन नंबर के बिना भी व्हाट्सएप चला सकते हैं। इसके लिए आपको वर्चुअल नंबर की जरूरत होगी। इसके लिए आप अपने फोन में TextNow ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। TextNow डानलोड करने के बाद आपको इस ऐप पर एक फ्री अकाउंट बनाना होगा और फिर अमरीका और कनाडा स्थित 5 नंबरों में से कोई एक नंबर को चुनना होगा। इस नंबर से आप कॉल और टेक्स्ट भी कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें—अपनी WhatsApp चैट को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं Telegram पर, यहां जानिए कैसे
ऐसे चलाएं बिना पर्सनल नंबर के व्हाट्सएप
TextNow ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद आपको एक काम करना होगा। अगर आपके फोन में व्हाट्सएप पहले से डाउनलोड है तो उसे डिलीट कर दें और फिर से डाउनलोड करें। इसके बाद व्हाट्सएप साइन इन करने के लिए आपसे फोन नंबर मांगेगा। ऐसे में आप TextNow ऐप ओपन करें और आपको 5 में से एक किसी विदेशी फोन नंबर का इस्तेमाल कर लॉगइन कर सकते हैंं
यह भी पढ़ें—WhatsApp पर भारी पड़ सकते हैं Telegram के ये गजब के फीचर्स, यहां जानें पूरी डिटेल
चुनें कॉल का ऑप्शन
बता दें कि फोन नंबर मांगने के बाद वेरिफिकेशन के लिए व्हाट्सएप कॉल या ओटीपी का ऑप्शन पूछता है। आपको वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी की जगह कॉल का ऑप्शन चुनना है। जैसे ही आपके पास इंटरनेट कॉल आएगा आप कोड सुन उसे लॉगइन डिटेल में डाल दें। इसके बाद आप बिना प्राइवेसी की चिंता किए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: Mobile Apps News