सस्ता हो गया Samsung का 48MP कैमरा और 5000mah बैटरी वाला यह स्मार्टफोन, जानिए नई कीमतों के बारे में

स्मार्टफोन निर्मामा कंपनियां समय—समय पर अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती करती रही हैं। साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) ने भी अपने एक स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। दरअसल, सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy A21s स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की जानकारी मुंबई के बेस्ट रिटेलर ने दी है। हालांकि Galaxy A21s स्मार्टफोन को नई कीमतों के साथ अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है। मुंबई बेस्ट रिटेलर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Galaxy A21s के दो वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है।

ये हैं नई कीमतें
बता दें भारत में Galaxy A21s के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट्स को क्रमश: 16499 रुपए और 18,499 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब इनमें क्रमश: 1000 रुपए और 1,500 रुपए की कटौती की गई है। नई कीमतों की बात करें तो कटौती के बाद यूजर्स इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं इसका 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपए में उपलब्ध होगा। हालांकि, इसके 6GB + 128GB वेरिएंट के बारे में रिटेलर ने कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 48MP कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स हैं।

पहले भी हो चुकी है कटौती
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सैमसंग ने अपने Galaxy A21s स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। इससे पहले कंपनी इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर एक बार कटौती कर चुकी है। वहीं 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज पर दो बार पहले ही भी कटौती की जा चुकी है। इनकी आखिरी कीमत क्रमश: 14,999 रुपए और 16,499 रुपए थी।

galaxy_21s_2.png

फीचर्स
Samsung Galaxy A21s के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर काम करता है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है। सिक्योरिटी के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीं इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कैमरा
वहीं बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और दो 2MP कैमरे भी मिलते हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।



Source: Mobile News