Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 10 Lite पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy Note 10 Lite
S-Pen सपोर्ट के साथ आता है और इसमें यूजर्स को कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। सैमसंग के इस फोन पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग का Galaxy Note 10 Lite स्मार्टफोन नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध है। कीमत कम होने के साथ ही इस स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। तो जानते हैं इसकी नई कीमत और ऑफर्स के बारे में।
ये है नई कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy Note 10 Lite की नई कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 38,999 रुपए है। डिस्काउंट के बाद यह वेरिएंट अब 29,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर अमेजन पर ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। Samsung Galaxy Note 10 Lite को American Express क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ऐसे में आप इस फोन को 11,500 रुपए सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस पर नो कोस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Samsung Galaxy Note 10 Lite के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट कटौती के बाद 36,999 रुपए में खरीद सकते हैं। कटौती से पहले इसकी कीमत मॉडल 41,999 रुपए थी।
यह भी पढ़ें— भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A32, खरीदने से पहले जान लिजिए फीचर्स और कीमत
फीचर्स
Samsung Galaxy Note 10 Lite के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी सुपर एमालेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन Exynos 9810 प्रोसेसर से लैस है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज तक मिलती है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायतस से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में S-Pen stylus सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें— क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A12, बजट रेंज में शानदार फीचर्स
कैमरा सेटअप
बात करें Samsung Galaxy Note 10 Lite के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12MP का है। इसके अलावा इसमें 12MP का वाइड एंंगल लेंस और 12MP का टेलिफोटो लेंस भी दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा लगा है। Galaxy Note 10 Lite को पॉवर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Source: Mobile News