पेटीएम देगा आपके वैक्सीन स्लॉट की जानकारी, ऐसे में मिलेगा आपको अलर्ट

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम ने Paytm Vaccine Slot Finder नाम से नया टूल लॉन्च करने का ऐलान किया है। जो आपको आपके कोविड वैक्सीन स्लॉट सर्च करने में मददगार साबित होगा। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि पेटीएम यूजर्स को अपने एरिया में वैक्सीनेशन के लिए नए स्लॉट उपलब्ध होने पर अलर्ट मिल जााएगा।



पेटीएम के अनुसार कंपनी रियल-टाइम में देशभर में उपलब्ध वैक्सीन स्लॉट को ट्रैक करने का काम कर रही है। Paytm Vaccine Slot Finder के माध्यम से यूजर्स नए वैक्सीन स्लॉट ओपन होने पर स्लॉट बुक कर सकते हैं और इंस्टेंट अलर्ट पा सकते हैं।



Source: Mobile Apps News