नई दिल्ली। कई बार आप कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं और बीच में ही है वाट्सएप ( WhatsApp ) नोटिफिकेशन आने लगते हैं। इससे आप जो काम कर रहे हैं उसमें फोकस भी कम हो जाता है साथ ही अगर कोई आपके साथ बैठा है तो उसके मैसेज पढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं। और हो सकता है कि नोटिफिकेशन में आए मैसेजों को वह पढ़ ले।
यह खबर भी पढ़ें:— Whatsapp में आया नया फीचर, बिना एप खोले करें Quick Reply
वैसे तो वाट्सएप ने अपने सारे फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए दिए हैं, लेकिन कभी-कभार यह फीचर ही परेशानी का सबब बन जाता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए यूज़र्स के पास दो ही रास्ते होते हैं। पहला या तो वह अपने मोबाइल का इंटरनेट बंद कर दे या जो ट्रिक हम बता रहे हैं उसको फॉलो करें।
पहले जानिए whatsapp नोटिफिकेशन कैसे करता हैं काम
वाट्सएप नोटिफिकेशन फीचर किसी भी यूजर को उसको भेजे गए संदेश के बारे में जानकारी देता है। अगर यूजर के मोबाइल का इंटरनेट चालू है तो चाहे यूजर कुछ भी चला रहा हो अगर वाट्सएप पर उसे कोई मैसेज भेजेगा तो उसे वाट्सएप नोटिफिकेशन के जरिए आ गए मैसेज के बारे में मालूम हो जाएगा।
Whatsapp नोटिफिकेशन कैसे करे बंद
वाट्सएप नोटिफिकेशन फीचर को बंद करने के लिए यूजर दिए गए स्टेप को फॉलो करें
1. सबसे पहले यूजर को वाट्सएप में जाकर सेटिंग को चुनना होगा।
2. वाट्सएप सेटिंग में जाने के बाद वहां दिखाए गए नोटिफिकेशन सेक्शन में जाना होगा।
3. नोटिफिकेशन सेक्शन में जाने के बाद वहां दिखाए गए लाइट सेक्शन में जाए और None को सेलेक्ट करें।
4. लाइट सेक्शन के ऊपर वाइब्रेशन सेक्शन भी दिखाई देगा उसमें जाकर भी उसे भी off कर सकते हैं।
5. साथ वहां पर दिए गए एक और सेक्शन Use high priority notifications को भी off कर दें।
6. अंतिम उपाय के लिए ग्रुप सेक्शन में जाकर नोटिफिकेशन को भी off कर दें।
इन स्टेप्स के अलावा भी यूजर एंड्रॉयड सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन ऑफ कर सकता है
- इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं
- सेटिंग में जाने के बाद ऐप और नोटिफिकेशन को चुने
- ऐप को सेलेक्ट करने के बाद वहां वाट्सएप में जाकर ऑल नोटिफिकेशन off कर दें।
Source: Mobile Apps News