इंस्टाग्राम (Instagram) सोशल मीडिया की दुनिया का सबसे लोकप्रिय फोटो शेयरिंग ऐप है। इसके दुनियाभर में लगभग 100 करोड़ ऐक्टिव यूज़र्स हैं। यह ऐप युवाओं में तो लोकप्रिय है ही, साथ ही टीनएजर्स में भी बहुत लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम पर आप अपनी फोटोज़ पोस्ट करने के साथ-साथ दूसरे यूज़र्स को फाॅलो कर सकते हैं, उनकी फोटोज़ देख सकते हैं, उन फोटोज़ पर लाइक और कमेन्ट भी कर सकते हैं। पर अगर आप अपनी इंस्टाग्राम फोटोज़ को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ऐसा भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – बच्चों की सुरक्षा के लिए इंस्टाग्राम ला रहा नया फीचर
आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम फोटोज़ को अपने स्मार्टफोन पर बिना किसी ऐप के आसानी से कैसे डाउनलोड करते हैं।
DownloadGram
इंस्टाग्राम से फोटोज़ अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका DownloadGram वेबसाइट है। इसके लिए किसी अतिरिक्त थर्ड पार्टी ऐप की भी ज़रूरत नहीं होती हैं और आसानी से हम कोई भी फोटो इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर सकते हैं।
DownloadGram से इंस्टाग्राम फोटोज़ डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स
- सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करे।
- इसके बाद जिस फोटो को डाउनलोड करना हैं, उस फोटो पर जाए।
- अब फोटो के ऊपर दाई तरफ एक 3 डॉट्स का आइकन होता है, उस पर टैप करें।
- आइकन पर टैप करने के बाद कुछ विकल्प आते हैं। इनमे से copy link पर टैप करे।
- इसके बाद DownloadGram की वेबसाइट http://downloadgram.com पर जाए।
- अब वेबसाइट पर बॉक्स मे लॉन्ग टैप करके कॉपी किए हुए लिंक को paste करेें।
- अब बॉक्स के नीचे download पर क्लिक करे।
- इसके बाद download image का बटन आएगा। उस पर क्लिक करे।
- इससे फोटो आपके फोन की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी।
यह भी पढ़े – अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैकर्स से ऐसे बचाएं, इन आसान टिप्स से सिक्योर रहेगा आपका अकाउंट
Source: Mobile Apps News