Flipkart Big Saving Days sale 2021: iphone, Realme, Poco समेत कई स्मार्टफोनों पर बंपर छूट

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल ( Flipkart Big Saving Days Sale 2021 ) 25 जुलाई को शुरू हो रही है। Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग सेल 25 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक चलेगी इस दौरान बैंको के ऑफर भी दिए जाएंगे जिससे आप हजारों का फायदा उठा सकते है।

READ MORE:- OPPO Reno6 Pro 5G की सेल शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

E-commerce कंपनिया अपनी नई नई सेल लेकर आ रही हैं। अमेज़न ने भी अपनी सेल की घोषणा कर दी है, लेकिन इससे पहले फ्लिपकार्ट अपनी सेल ला रही है। जिसे Flipkart Big Saving Days Sale का नाम दिया गया है। अगर आप घर के लिए सामान लेने का सोच रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका और सौदा काफी कम मिलेगा। अगर आप Flipkart के Plus Member हैं तो इसका फायदा आपको 1 दिन पहले यानी 24 जुलाई की रात 12 बजे से ही मिल जाएगा। जहां आप एक दिन पहले ही बढ़िया से बढ़िया ऑफर का फायदा उठा सकते है।

READ MORE:- फ्लिपकार्ट ओर अमेजॉन सेल की आड़ में चीनी हैकर्स ने लाखो भारतीयों को लगाया चुना, जानिए कैसे

Flipkart Big saving days Sale 2021 में इनपर मिलेगा डिस्काउंट

  • Realme C20, 500 discount, sale price – 6499
  • RealmeX7 5G, discount – 1000, sale price- 18999
  • Poco X3 Pro – 17,249, original price 18,999
  • Moto G40 Fusion – 13,499, original price 14,499
  • iPhone SE(2020) 28,999, original price- 39,900
  • iPhone 12 – 67,999, original price 79,900

ICICI कार्ड से मिलेगा डिस्काउंट

5 दिन चलने वाली यह सेल 29 जुलाई को खत्म होगी और अगर आपके पास ICICI का कार्ड है तो डिस्काउंट के बाद 10 प्रतिशत का तुरंत डिस्काउंट और मिलेगा। अगर EMI पर सामान खरीद रहे हैं तो नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी।

Flipkart Exchange Offer

नए सामान खरीदना चाहते हैं पर परेशान हैं कि पुराने का क्या करें तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि Flipkart Big Saving Days में आपको पुराने सामान के बदले नए समान लेने की भी सुविधा होगी। अगर घर में पुराना स्मार्टफोन है और नया लेना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर जाकर पुराने की एक्सचेंज वैल्यू पता कर लीजिए जिससे अतिरिक्त फायदा हो सके।



Source: Mobile News