Micromax In 2b: दुनिया का पहला हैंग ना होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च!

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) भारत में कम बजट में टच स्क्रीन वाले फोन लाने के लिए जानी जाती है। हाल ही में माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन का नाम Micromax In 2b है। यह स्मार्टफोन Micromax In 1b के बाद In सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। कम बजट में अधिक फीचर्स होने की वजह से लोगों में इस फोन के लिए उत्साह बना हुआ है।

यह भी पढ़े – Nokia T20 Tablet: जल्द ही लॉन्च होगा धांसू फीचर्स के साथ नोकिया का पहला टैबलेट!

Micromax In 2b के फीचर्स

No Hang Phone

माइक्रोमैक्स कंपनी ने बताया है कि इस नए स्मार्टफोन का सबसे बड़ा फीचर है इसका हैंग नहीं होना। फोन हैंग होने पर यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में Micromax In 2b के ‘No Hang Phone’ होने से इसके यूज़र्स को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।





Source: Mobile News