नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने इस साल अपनी Mi 11 सीरीज में कई एक से बढ़कर एक बेह्तरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। और तो और कहा यह भी जा रहा है कि अब कंपनी जल्द ही Mi 12 ( Xiaomi Mi 12 Series ) ला सकती है। जबकि Xiaomi ने अभी तक आधिकारिक तौर पर Xiaomi Mi 12 के अस्तित्व को स्वीकार नहीं किया है।
चीन की एक रिपोर्ट में फोन के प्रमुख स्पेक्स के बारे में जानकारी लीक होने का दावा किया गया है। Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स के अपग्रेडेड Mi 12 सीरीज के ऑनलाइन लीक होने की बात सामने आ रही है। कुछ दिन पहले JEDEC द्वारा LPDDR5X configuration की घोषणा की गई थी और अब इस तकनीक को integrate करने वाले पहले स्मार्टफोन में से एक अब आगामी Mi 12 होने की अफवाह है।
यह भी पढ़े:-Telegram का नया फीचर
बता दें कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Mi 12 में LPDDR5X रैम के साथ-साथ Snapdragon 898 प्रोसेसर होने की संभावना है। साथ ही यह पिछली रिपोर्ट का खंडन करता है कि Mi 12 Qualcomm Snapdrago895 SoC द्वारा संचालित है। यह प्रोसेसर 3.9GHz की क्लॉक स्पीड और quad-core डिज़ाइन के तहत आ सकता है। नया रैम कॉन्फ़िगरेशन 6,400 Mbps से 8,533 Mbps की अधिकतम डेटा ट्रांसफर रेट प्रदान करता है, जो LPDDR4X से दोगुना है।
कुछ रिपोर्ट से पता चला है कि इसमें 200MP कैमरा सहित अन्य टॉप-ऑफ-द-नॉच स्पेसिफिकेशंस भी मिलेंगे, जबकि Mi 12 Ultra को 200W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फिलहाल, स्नैपड्रैगन 888 और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर LPDDR5X रैम को सपोर्ट नहीं करते हैं। लेकिन आने वाले स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर को LPDDR5X का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। यह कितना सच साबित होता है यह देखना बाकी है, Xiaomi Mi 12 को इस साल या 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है!
यह भी पढ़े:-Oppo Reno 6 pro 5G की सेल शुरू
Mi 12 में ultra-slim bezels के साथ punch-hole design और secure biometric authentication के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। पीछे की तरफ यह क्वाड-कैमरा यूनिट से लैस होगा। स्मार्टफोन में 1400 x 3200 पिक्सल AMOLED स्क्रीन और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.8-इंच QHD डिस्प्ले होने की संभावना है। स्मार्टफोन में 514ppi का पिक्सल घनत्व और 120Hz का रिफ्रेश रेट होने की संभावना है। Xiaomi द्वारा इस साल दिसंबर के अंत तक Mi 12 फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन पेश करने की उम्मीद है।
Source: Gadgets