Apple का पहला स्टोर खुला मुंबई में, जानिए हर कोई क्यों इस स्टोर के बारे जानना चाहता है

Apple Store: एप्पल ने अपना पहला स्टोर (Apple BKC)मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला है। ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है, यानी यह काफी विशाल स्टोर है और यहां पर ग्राहकों को एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे, जिनका वो एक्सपीरियंस करके खरीद सकते हैं। कंपनी ने मुंबई के अपने पहले स्टोर को Apple BKC नाम दिया है। मुंबई के बाद 20 अप्रैल को कंपनी अपना दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खोलेगी और सुबह 10 के बाद ग्राहक इस मॉल से अपने पसंदीदा एप्पल प्रोडक्ट्स को खरीद पायेंगे। यहां लेटस्ट स्मार्टफोन से लेकर उनके लैपटॉप और सभी डिवाइसेस डिस्प्ले में मिलेंगे। Apple BKC स्टोर के बारे में हर कोई जानना चाहता है, तो फिर चलिए आपको बताते हैं इस स्टोर की खूबियां।


Apple BKC स्टोर की क्यों हो रही है इतनी चर्चा:

इस स्टोर की खास बात यह ही कि इस स्टोर में 100 टीम मेंबर्स काम करेंगे जो 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस प्रदान करेंगे ताकि किसी भी ग्राहक को कोई समस्या ना हो। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस स्टोर के लिए हर महीने 42 लाख रुपये किराए के रूप में देगी, जोकि एक अच्छी खास रकम है। इतना ही नहीं रेवेन्यू का कुछ हिस्सा स्टोर ओनर के साथ भी शेयर करेगी।

Apple BKC

खास बात यह है कि मुंबई में Apple BKC स्टोर के आस-पास किसी अन्य ब्रांड का कोई और स्टोर नहीं खोला जाएगा और इसके लिए कंपनी ने जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के साथ एक खास पेपर साइन किया है। इस नए स्टोर की सबसे बड़ी खूबी इसका डिजाइन भी है जोकि किसी को भी इसकी तरफ आकर्षित कर सकता है। यह बाहर से जितना स्मार्ट व्यू देता है अन्दर से भी काफी स्पेसियस है। कंपनी ने इस स्टोर को बेहद यूनिक और प्रीमियम रखा है।

Apple BKC

इस नये स्टोर के अंदर सीढ़ियां भी हैं जो ग्राउंड फ्लोर को जोड़ती हैं। कंपनी के CEO टिम कुक इस स्टोर को लेकर एक्साइटेड हैं। Apple के इस स्टोर की एक खास बात और है, कंपनी ने जो पोस्टर और लोगो इस स्टोर के लिए चुना है वो मुंबई की काली-पीली टैक्सियों से लिया गया है। Apple 25 से अधिक वर्षों से भारत में काम कर रहा है। ग्राहक इस स्टोर से एप्पल के नए iPhone, Mac, iPad, AirPods, Apple Watch, Apple TV, AirTag, स्मार्टफोन कवर और सभी एक्सेसरीज़ को डिस्प्ले में देख सकते हैं उन्हें फील करके अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus Pad की कीमत हुई लीक जल्द होगा लॉन्च



Source: Gadgets