Samsung Galaxy M14 5G: शानदार बैटरी लाइफ और बढ़िया फीचर्स, लेकिन क्या परफॉरमेंस भी है दमदार ? जानिए


Samsung Galaxy M14 5G:
बजट सेगमेंट में इस समय आपको कई स्मार्टफोन आसानी से देखने को मिल जायेंगे। लेकिन जब बात एक अच्छे फोन को चुनने की हो तो अक्सर मन में यही सवाल आता है कि कौन सा फ़ोन ज्यादा बेहतर है। samsung ने हाल ही में अपना नया फोन Galaxy M14 5G को बाजार में उतारा है। इस फोन में दो वेरिएंट 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज मिलते हैं। इनकी कीमतें क्रमश: 13,490 रुपये और 14,990 रुपये रखी गई है। फोन में फीचर्स तो काफ़ी अच्छे हैं लेकिन क्या यह परफॉरमेंस में भी उतना ही दमदार है ? यहां हम इस फोन का रिव्यू लेकर आये हैं, जिसमें हम आपको इस फोन के फीचर्स के साथ इसकी परफॉरमेंस तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं…. आइये जानते हैं…

samsung_galaxy_m14_5g_8.jpg


डिजाइन और डिस्प्ले:

Galaxy M14 5G का डिजाइन सिंपल है जोकि अच्छा फील देता है। इसे आप एक हाथ से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है। फोन का बैक पैनल ग्लोसी फिनिश के साथ है, जिससे यह आपको पसंद आएगा। इसके बैक साइड पर LED फ़्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जोकि आपकी samsung की ही प्रीमियम एस सीरीज की याद दिलाएगा। फोन के नीचे की तरफ आपको 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो फोन, टाइप-C पोर्ट और एक स्पीकर मिल जाता है। ओवरआल डिजाइन और फील ठीक है और इसे एक हाथ से आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं।

samsung_galaxy_m14_5g_1.jpg

नए Galaxy M14 5G में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का भी इस्तेमाल किया गया है। फ़ोन का डिस्प्ले अच्छा और इसमें आपको नेचुरल कलर्स मिलते हैं, कलर्स सॉफ्ट होने की वजह से आप ज्यादा देर इस फोन पर बिता सकते हैं। डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी है और आपकी आंखों पर भी ज्याद बोझ नही पड़ेगा। एंट्री लेवल बायर्स को यह फ़ोन काफी पसंद आ सकता है।

samsung_galaxy_m14_5g_5.jpg

कैमरा सेटअप:

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP के मैक्रो व डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मिलता है। कैमरा परफॉरमेंस (रियर और फ्रंट) अच्छी कही जा सकती है, दिन के समय आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं जबकि लो लाइट में यही रिजल्ट औसत रहते हैं। अगर आपको फोटोग्राफी की सेंस है तो आप इस फोन काफी अच्छे शॉट्स के सकते हैं।

 

 

 

samsung_galaxy_m14_5g_6.jpg

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिए नए Galaxy M14 5G में इस फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर दिया है उर यह फोन लेटेस्ट Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

samsung_galaxy_m14_5g_2.jpg

अब तक के इस्तेमाल के दौरान इस फोन में कोई ऐसी दिक्कत देखने को नहीं मिली जिसके बारे में यहां बात की जाए, चलाने के दौरान स्मूथ रहा, बैटरी फुल चार्ज के दौरान एक दिन आराम से निकाल देती है, और अगर आपका यूज़ बहुत नहीं है तो बैटरी अगले दिन तक चल जातीं है, बैटरी के मामले में यह फोन पूरे नंबर पाटा है, लेकिन इसे फुल चार्ज होने में थोड़ा सा समय जरूरत लगता है। डेली यूज़ के लिए इस फोन को आप कंसीडर कर सकते हैं…इस फोन को खरीदने का एक सबसे बड़ा कारण यही है कि इसमें आपको Samsung ब्रांड का भरोसा मिलता है जोकि दूसरे चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स में नहीं है, इतना ही नहीं Samsung का कस्टर सपोर्ट भी फ़ास्ट है।

Rating: 4/5



Source: Gadgets