Tech weekly wrap-up: टेक सेक्टर के लिए यह हफ्ता काफी बेहतर रहा है। नए लैपटॉप के लॉन्च से लेकर नए फोन्स के अपडेट आ चुके हैं। इस हफ्ते infinix ने अपना सस्ता लैपटॉप लॉन्च किया है जोकि स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जबकि samsung अपना नया फोन 6 जून को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अगर आप बजट सेगमेंट में एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि vivo Y16 स्मार्टफोन अब सस्ता हो गया है। इसके अलावा भारत में Infinix Note 30 5G की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस फोन को भारत में जून के मिड में लॉन्च किया जाएगा।
Infinix InBook X2:
Infinix ने आपके लिए InBook X2 सीरीज के नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। नई सीरीज के लैपटॉप के साथ 11th-Gen Core i7 प्रोसेसर दिया गया है। Infinix InBook X2 Slim को तीन वेरियंट में पेश किया गया है जिनें 11th-Gen Intel Core i3, i5 और i7 प्रोसेसर वाले मॉडल शामिल हैं। लैपटॉप में PCle 3.0 SSD फास्ट स्टोरेज दी गई है और LPPDR4X रैम है। Infinix के इस लैपटॉप के साथ 1.0 कूलिंग सिस्टम है। लैपटॉप में दो USB 3.0 Type-A पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक टाईप-सी पोर्ट है। InBook X2 Slim सीरीज के लैपटॉप के साथ फुल एचडी रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 300 निट्स है। लैपटॉप में 50Wh की बैटरी है।
Samsung Galaxy F54 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म:
Samsung के नए फोन Galaxy F54 5G की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और लॉन्चिंग तारीख भी कंफर्म हो गई है। लॉन्चिंग से पहले नए Galaxy F54 5G के फीचर्स भी लीक हो गए हैं। Samsung इस नए फोन को भारत में 6 जून को लॉन्च करेगी। इस फोन को खास फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। सैमसंग का दावा है कि मिडरेंज के इस फोन में बेस्ट कैमरा एक्सपेरियंस मिलेगा। इसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) मिलेगा।Samsung Galaxy F54 5G की प्री-बुकिंग 999 रुपये की कीमत के साथ शुरू हो गई है। इसे फ्लिपकार्ट और सैमसंग से बुक किया जा सकता है। फोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये के फायदे मिलेंगे।
सस्ता हुआ वीवो का यह बजट फोन:
अगर आप बजट सेगमेंट में एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि vivo Y16 स्मार्टफोन अब सस्ता हो गया है। अब इस फोन को 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। पहले इस वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये थी। vivo Y16 के साथ ग्राहकों को वी-शील्ड प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा। नई कीमत के साथ vivo Y16 को वीवो के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। Vivo Y16 में 6.51 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है और इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो के इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ मीडियाटेक Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।
Infinix Note 30 5G भारत में लॉन्चिंग को तैयार:
भारत में Infinix Note 30 5G की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस फोन को भारत में जून के मिड में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। Infinix Note 30 5G को पिछले महीने Infinix Note 30 और Infinix Note 30 Pro के साथ ग्लोबली लॉन्च किया गया था।nfinix Note 30 5G में मीडियाटेक Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 45W की वायर फास्ट चार्जिंग मिलेगी। Infinix Note 30 5G के साथ JBL का स्टीरियो स्पीकर मिलेगा। Infinix Note 30 5G को 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा
Source: Gadgets