200MP कैमरे के साथ नई Realme 11 Pro Series हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

Realme 11 Pro series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपनी नई Realme 11 ProSeries को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को उतारा गया है। इन दोनों फोन्स में कई अच्छे फीचर्स के साथ नया डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन को प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इनमें वेगन लेदर फिनिश दी है। इतना ही नहीं फोटो और वीडियो के लिए 200MP कैमरे का सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। बेहतर साउंड के लिए इनमें डॉल्बी एटमॉस का साउंड मिलेगा। इनके अलावा भी इन फोन्स में कई सारे फीचर्स मिलते हैं। अगर आप इस सीरीज को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इन दोनों फोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं….

 

Realme 11 Pro+ 5G की कीमत और ऑफर्स

realme 11 Pro+ 5G (8GB+ 128GB)

INR 27,999

realme 11 Pro+ 5G (12GB+ 256GB)

INR 29,999

 

ऑफर्स:

Realme 11 Pro+ 5G को अभी खरीदने पर आपको 500 रुपए से लेकर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। अलावा इस पर नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा मिलेगी। Realme 11 Pro+ 5G की ओपन सेल 15 जून और दोपहर 12 बजे रियलमी स्टोर और फ्लिपकार्ट से शुरू होगी।

 

 

 

Realme 11 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स

realme 11 Pro 5G (8GB+ 128GB)

INR 27,999

realme 11 Pro 5G (8GB+ 256GB)

INR 29,999

realme 11 Pro 5G (12GB+ 256GB)

INR 27,999

 

 

ऑफर्स

Realme 11 Pro 5G को अभी खरीदने पर आपको 500 रुपए से लेकर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। अलावा इस पर नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा मिलेगी। Realme 11 Pro+ 5G की ओपन सेल 16 जून और दोपहर 12 बजे रियलमी स्टोर और फ्लिपकार्ट से शुरू होगी।

 

 


Realme 11 Pro Series के फीचर्स:

रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस में करीब एक जैसे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन फर्क कैमरे का जरूर मिलता है। रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस में 6.7 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर भी हैं। रियलमी 11 प्रो सीरीज में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। रियलमी 11 प्रो प्लस के साथ 100W चार्जिंग और रियलमी 11 प्रो के साथ 67 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

 

 

 

फोटोग्राफी और वीडियो के लिये Realme 11 Pro Plus में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलता है। जबकि प्रो मॉडल में अल्ट्रा वाइड सेंसर नहीं मिलता है। इसके साथ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। इसके अलावा रियलमी 11 प्रो प्लस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियलमी 11 प्रो के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: 9 जून को लॉन्च होगा 9000 रुपए से कम का यह मोबाइल



Source: Gadgets