Reliance Jio New Prepaid Plan: संगीत प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। Reliance Jio ने अपने म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन वाले 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान बाजार में उतारे है। कंपनी ने ये प्लान ग्राहकों की मोबाइल कनेक्टिविटी और म्यूजिक सब्सक्रिप्शन की जरूरतों को देखते हुए बाजार में पेश किए हैं। इनमें डेटा, कॉल और JioSaavn का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। खास बात है कि इन प्लान में विज्ञापन से भी छुटकारा मिलेगा।
रिलायंस जियो का JioSaavn Pro बंडल्ड डेटा प्लान 269 रुपए से शुरू होता है। इनमें से तीन प्लान प्रतिदिन 1.5 GB डेटा प्रदान करते हैं, जबकि दो प्लान प्रति दिन 2 GB डेटा प्रदान करते हैं। ये प्लान यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त कीमत चुकाए JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। ग्राहक विज्ञापन-मुक्त संगीत, Unlimited डाउनलोड, असीमित JioTunes और उच्च-गुणवत्ता वाले ऑफलाइन संगीत सहित कई सुविधाओं का आनंद इसमें ले सकते हैं। जियो की ओर से कहा गया है कि जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन प्लान का फायदा नए और पुराने दोनों ग्राहको को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म, इनकमिंग नहीं होगी बंद, ये हैं कम कीमत के धांसू प्लान
सबसे कम कीमत का प्लान 269 रुपए का है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5 GB डेटा मिलेगा। दूसरा प्लान 529 रुपए में आएगा। इसमें 56 दिन की वैलिडिटी और 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। तीसरे प्लान की कीमत 589 रुपए रखी गई है। इसमें 56 दिन की वैलिडिटी और 2 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। चौथे प्लान की कीमत 739 रुपए रखी गई है। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी और 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। 5वां प्लान 789 रुपए में मिलेगा। 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 2 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा।
Source: Mobile News