अगर बजट एक लाख रुपये के आस-पास है तो ये हाई परफॉरमेंस लैपटॉप बन सकते हैं आपकी पसंद, देखिये लिस्ट

 

Best Laptop High Performance Laptop: एक समय ऐसा भी था जब लोग सिर्फ काम चलाने के लिए लो स्पेसिफिकेशन वाला लैपटॉप भी खरीद लिए करते थे,क्योंकि उन्हें परफॉरमेंस से कुछ खास लेना देना नहीं होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब तो स्टूडेंट्स भी हाई परफॉरमेंस लैपटॉप की डिमांड करते हैं। और इसलिए अब बाजार में महंगे और हाई परफॉरमेंस लैपटॉप की डिमांड पहले से बेहतर हुई है। अगर आपका बजट 1 लाख से 1.25 लाख रुपये तक का बजट है और आपको एक ऐसा लैपटॉप चाहिये जो प्रीमियम डिजाइन से लेकर सुपर फस्ट परफॉरमेंस भी दे तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मॉडल लेकर आये हैं जोकि आपके काम को बेहतर करने में मदद कर सकते हैं।

Lenovo Yoga Slim 7i Pro X 12th Gen (14IAH7):

लेनोवो का Yoga Slim 7i Pro X (14IAH7) लैपटॉप डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के मामले में आपको निराश होने का मौका नहीं देगा। इस लैपटॉप का साइज़ कॉम्पैक्ट है। इसकी बॉडी बेहद सॉलिड और प्रीमियम है। इस लैपटॉप का साइज़ कॉम्पैक्ट है। इसकी बॉडी बेहद सॉलिड और प्रीमियम है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 12th Gen Intel Core i7-12700H प्रोसेसर दिया गया है। यह Windows 11 Home बेस्ड लैपटॉप है। यह लैपटॉप 16GB DDR5 रैम के साथ है। स्टोरेज के लिए 1TB की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें NVIDIA GeForce RTX 3050 4GB GDDR6 ग्राफिक्स मिलते हैं।

इसके अलावा यह 5.1 ब्लूटूथ से लैस है जोकि फ़ास्ट पेयरिंग की सुविधा देता है। इसमें एक Full HD वेब कैमरा दिया है जोकि वीडियो Calling के लिए अच्छा है। कैमरे को पास साइड में दिए गये बटन से बंद भी कर सकते हैं। गेमिंग के लिए यह एक परफेक्ट लैपटॉप है, साथ ही आप इस पर मल्टीटास्किंग काम आसानी से कर सकते हैं। जिन लोगों का काम एडिटिंग और एनिमेशन का होता है वो लोग भी अब गेमिंग लैपटॉप कंसीडर कर रहे हैं।

इस लैपटॉप में 70Wh की लिथियम आयन बैटरी लगी है यह 100W USB-C पावर एडाप्टर साथ मिलता है। फुल चार्ज में यह 8 घंटे चलता है, और महज 15 मिनट चार्ज पर 3 का बैकअप मिलता है। Lenovo Yoga Slim 7i Pro X की कीमत 1,12,200 रुपये से शुरू होती है।


Asus Zenbook S 13 OLED:

Asus का नया Zenbook S 13 OLED लैपटॉप आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इस लैपटॉप में 13th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर मिलता है, जोकि न सिर्फ फ़ास्ट है बल्कि एडवांस्ड भी है। बात करें कीमत की तो Asus Zenbook S 13 OLED (UX5304) की कीमत 1,04,990 रुपये से शुरू होती है। यह लैपटॉप बेसाल्ट ग्रे और पोंडर ब्लू शेड्स में आया है।

यह लैपटॉप 13.3 इंच 2.8K (2,880 x 1,800 पिक्सल)Lumina OLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। यह 13th-generation Intel Core i7 प्रोसेसर और 32GB of LPDDR5 RAM and 1TB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप10mm की थिकनेस और 1 किलोग्राम वजन के साथ आता है। यह 180-डिग्री एर्गो लिफ्ट हिंज के साथ आता है और इसमें MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन मिलता है।

लैपटॉप बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड और एर्गोसेंस टचपैड के साथ आता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम के साथ एआई-बैकड न्वाइज कैंसिलेशन सपोर्ट वाले स्पीकर हैं।लैपटॉप के साथ 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 63WHr बैटरी मिलती है।


Acer Ultra thin Swift 3 OLED Laptop:

एसर का Ultra thin Swift 3 OLED Laptop एक अच्छा मॉडल है जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। लैपटॉप का डिजाइन और क्वालिटी बेहद प्रीमियम है, और साथ ही यह मल्टीटास्किंग के लिहाज से भी काफी उत्तम माना जा सकता है। यह 1.4 kg chassis से लैस है।

खास बात यह है कि सिर्फ 30 मिनट चार्ज करने पर आप इसे 4 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 14 इंच के 2.8K OLED डिस्प्ले (WQXGA+ 2880 x 1800) के साथ आता है। डिस्प्ले 500nits ब्राईटनेस से लैस है, यानि तेज धूप में भी आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते हैं।

परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में 12th Gen Intel Core H-series प्रोसेसर से है, इसमें Core i7-12650H तक के प्रोसेसर आपको मिलेंगे। यह लैपटॉप next generation Wi-Fi 6E5 से लैस है। यह 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज से लैस है। इस लैपटॉप में वीडियो कॉल या मीटिंग के लिए FHD फ्रंट कैमरा दिया है ।



Source: Gadgets