अलग हटके और स्टाइलिश लुक वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। चीन की उपभोक्ता कंपनी यूनिहर्ट्ज ने एंड्रॉयड-13 जैलीस्टार स्मार्टफोन (Unihertz Jelly Star Smartphone) लांच किया है। कंपनी का कहना है कि यह गूगल द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलने वाला सबसे छोटा स्मार्टफोन है। रिपोट्र्स के मुताबिक, जैलीस्टार (Jelly Star) का डिजाइन ‘यूनीक’ है और यह इतना छोटा है कि यह आसानी से हाथ की हथेली में फिट हो सकता है। रिपोट्र्स के मुताबिक, इसकी बिक्री अक्टूबर माह में शुरू होगी। अभी इसकी कीमत 170 अमरीकी डॉलर (करीब 14000 रुपए) रखी गई है। बिक्री शुरू होने पर कीमत को बढ़ाकर 210 डॉलर कर दिया जाएगा।
Unihertz Jelly Star : कमाल के फीचर्स है फोन में
फोन का वजन महज 116 ग्राम है। इसमें 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है। प्रोसेसर के लिए इसमें पावरफुल मीडिया टेक हेलियो जी99
(MediaTek Helio G99) मिलता है।
Unihertz Jelly Star : कैमरा एंड डिस्पले
नथिंग फोन (1) (Nothing Phone (1)) के समान डिजाइन वाला जैलीस्टार सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 एमपी लेंस के साथ आता है। साथ ही, इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 480*584 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 3 इंच का एलईडी डिस्पले है।
Unihertz Jelly Star : सेफ्टी
फोन को सिक्योर रखने के लिए कंपनी ने बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।
Source: Mobile News