WhatsApp में आने वाला है Call Back का मस्त फीचर, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान….

WhatsApp New Update: वाट्सऐप ने अब डेक्सटॉप वर्जन पर भी मिस्डकॉल अलर्ट फीचर शुरू करने की तैयारी की है। मैसेजिंग एप कंपनी वाट्सऐप ने डेस्कटॉप वर्जन में 2021 में कॉल का फीचर शुरू किया था अब इसमें मिस्डकॉल फीचर जोड़ने वाली है। फिलहाल मोबाइल एप वर्जन में मिस्डकॉल अलर्ट मिलता है लेकिन डेस्कटॉप वर्जन पर अभी तक इसको शुरू नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: Amazon Prime Lite: अमेजन का सबसे सस्ता एक साल वाला प्लान लांच, बस फायदे ही फायदे

WABetaInfo ने जानकारी दी है, कि वाट्सऐप के इस नए फीचर को लेकर अभी टेस्टिंग चल रही है। एप को डेस्कटॉप वर्जन के बीटा वर्जन 2.2323.1.0 पर देखा जा सकता है। नए फीचर के साथ माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर पर देखा जा सकता है। जल्द ही इस फीचर को आम यूजर्स के लिए लांच किया जाएगा। वाट्सऐप वेब पर अब call back फीचर दिखाई देगा। यह फीचर वॉयस और वीडियो कॉल दोनों के लिए होगा।

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर जल्द आने वाला है ये कमाल का फीचर, जानकर आप भी कहेंगे WOW

व्हाट्सएप ने हाल ही में कुछ नए अपडेट्स रोलआउट करने की तैयारी शुरू कर दी है, इसमें डिसअपीयर्ड मैसेज के लिए इंपोर्टेंट मैसेज सेव करने की सुविधा भी दी है। साथ ही मोबाइल के लिए वीड़ियो कॉल के दौरान स्क्रीन सांझा करने को लेकर भी रोलआउट जारी है। इन सभी अपडेट्स को सामान्य यूजर्स तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है।



Source: Mobile Apps News