Microsoft लैपटॉप के बाद डेस्कटॉप के लिए लेकर आया कमाल का फीचर

Microsoft AI Bing Chatbot : माइक्रोसॉफ्ट ने डेस्कटॉप पर अपने एआई-संचालित बिंग चैट के लिए एक नया ‘वॉयस चैट’ फीचर (Voice Chat Feature) लॉन्च किया है, जो यूजनर्स को बिंग चैट बॉक्स (Bing Chat Box) में माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करके एआईट चैटबॉट से बात करने की सुविधा देगा। कंपनी ने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि फिलहाल हम पांच भाषाओं-अंग्रेजी, जापानी, फ्रेंच, जर्मन और मंदारिन का समर्थन करते हैं। हम जल्दी ही इसमें और भाषाएं भी जोड़ेेगे।

इसके फायदे
बिंग का वॉयस चैट मोड, जो पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट के एज वेब ब्राउजर पर एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करने वालों के लिए उपलब्ध है, अब ब्राउजर के डेस्कटॉप वर्जन पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, डेस्कटॉप विकल्प के लिए उपयोगकर्ताओं को बिंग के चैट बॉक्स में माइक्रोफॉन आइकन पर क्लिक करना होगा।

कैसे करें इसका इस्तेमाल
माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपको ‘Allow’ button का चयन करना होगा ताकि माइक्रोफोन बिंज का एक्सेस मिल सके। अब, बोलें और अपने सवालों के उत्तर आवाज या टेक्सट के जरिए सेंकेड़ों में पाएं। वर्तमान में यह विकल्प अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, जापानी और मंदारिन भाषाओं को सपोर्ट करता है। बाद में और भाषाओं को जोड़ा जाएगा।



Source: Gadgets