Motorola Edge 40 Smartphone : दुनिया की बेहतरीन स्मार्टफोन फोन बनाने की कंपनियों में से एक मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर भारत में Edge 40 मोबाइल फोन को बिक्री के लिए जारी कर दिया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अभी यह आउट ऑफ स्टॉक है। हालांकि, कंपनी ने देश में फिलहाल Motorola Edge 40 का केवल बेस वरिएंट ही जारी किया है। इसये यूरोप, मिडल ईस्ट, लैटिन अमरीका और एशिया पैसिफिक के कुछ देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। शानदार फीचर्स के साथ कंपनी ने इसकी कीमत 29999 रुपए रखी है।
स्पेसिफिकेशंस
यह डायमेंसिटी 8020 एसओसी द्वारा संचालित होने वाला दुनिया का पहले फोन है। दावा किया जा रहा है कि यह आइपी68 रेटिंग देने वाला सबसे स्लिम 5जी स्मार्टफोन है। साथ ही, यह सिंगल 8जीबी प्लस 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा। यह पहला फोन है जिसमें 6.55 इंच pOLED का डिस्पले दिया गया है। इसकी 4,400mAh की बैट्री फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वजन 171 ग्राम है।
Source: Gadgets