एप्पल स्टूडेंट्स को आइपैड और मैक्स पर दे रही शानदार ऑफर, फ्री मिलेंगे एयरपॉड्स

Apple Back T0 University Offer : एप्पल स्टूडेंट्स को बैक टू यूनिवर्सिटी ऑफर के तहत आइपैड्स और मैक्स पर शानदार ऑफर दे रही है। स्टूडेंट्स ऑफर का फायदा 22 जून से 2 अक्टूबर तक उठा सकते हैं। इसी के साथ स्टूडेंट्स को मुफ्त एयरपॉड्स और 6 महीने के लिए एप्पल म्यूजिक भी मुफ्त मिलेगा। ऑफर का लाभ उठाने के लिए छात्र-छात्राओं को अपनी छात्र स्टूडेंटआइडी और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।

iPad Pro पर भी डिस्काउंट पाने का मौका
11th जनरेशन के iPad Pro को 68,300 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। एम2 मैकबुक एयर को 1,09,900 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि एम2 मैकबुक प्रो को 1,19,900 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। जो ग्राहक एम1 मैकबुक एयर खरीदना चाहते हैं, वे इसे 89,900 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। प्रो 14-इंच, जो एम1 प्रो और एम1 मैक्स चिप ऑप्शन के साथ आता है, उसे 1,75,410 रुपए के शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

वहीं, 16 इंच वाला मैकबुक प्रो 2,15,910 रुपए में उपलब्ध है। कर्मचारी 5ह्लद्ध जेनरेशन के आईपैड एयर को 50,780 रुपये में खरीद सकते हैं। iPad Air Gen 5 आधिकारिक तौर पर भारत में 54,900 रुपये में उपलब्ध है।

बैक टू स्कूल प्रोग्राम के तहत एप्पल नए मैकबुक एयर एम2 और मैकबुक प्रो एम2 को सस्ती कीमत पर भी उपलब्ध करा रही है. ग्राहक ंच iPad Pro (3rd जेनरेशन) और 12.9-इंच iPad Pro (5th जेनरेशन) भी डिस्काउंट कीमत पर खरीद सकते हैं।



Source: Gadgets