भारत में इस दिन लॉन्च होंगे वनप्लस के बेहद सस्ते Nord Buds 2R

OnePlus Nord Buds 2R : अगर आप बड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बेहतर होगा होगा कि कुछ दिन इंतजार कर लें। वनप्लस अपने नए और सस्ते OnePlus Nord Buds 2R जल्दी ही भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि यह बड्स 5 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे। कंपनी के अनुसार यह बड्स ऑफलाइन के साथ-साथ अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे।

यह होगी कीमत
बड्स सॉफ्ट ईयर टिप्स के साथ काले और नीले रंग विकल्प में उपलब्ध होंगे। रिपोट्र्स के मुताबिक यह वायरलेस बड्स की कीमत 2 से 3 हजार रुपए के बीच रखी जाएगी। कीमत को देखते हुए जीएसएमअरेना का अनुमान है कि बड्स 2आर में active noise cancellation की सुविधा नहीं हो सकती है। लेकिन इसमें संगीत चलाने/रोकने, वॉल्यूम नियंत्रित करने और इसी तरह के संचालन के लिए टच कंट्रोल्स होने की संभावना है। अन्य खबरों के अनुसार, वनप्लस जुलाई में ही वनप्लस नॉर्ड 3 को लॉन्च कर सकती है।



Source: Mobile News