Samsung Big TV Days 2023 sale : दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में बिग टीवी डेज सेल की शुरुआत कर दी है। सेल के दौरान, सैमसंग Neo QLED 8K, OLED, QLED, क्रिस्टल 4के यूएचडी सहित चुनिंदा बड़े टीवी मॉडल्स पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा। साथ ही कंपनी, 1 लाख 24 हजार 999 रुपए वाला गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (12GB +256GB) फोन फ्री दे रही है अगर आप 98-इंच Neo QOLED या 98-इंच QLED टीवी मॉडल खरीदते हैं तो।
यही नहीं, अगर आप चुनिंदा 75 इंच और उससे ऊपर के Neo QLED TV मॉडल खरीदते हैं तो 69990 रुपए का फ्रीस्टाइल प्रोटेबल प्रोजेक्टर मुफ्म मिल सकता है। चुनिंदा 55-इंच और उससे ऊपर के टीवी खरीदने पर कंपनी 51,990 रुपए तक का साउंडबार दे रही है। यह सारे ऑफर ऑनलाइन खरीददारी करने पर ही दिए जाएंगे। अगर आप आइसीआइसीआ बैंक के के्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए खरीददारी करते हैं तो आपको 15 फीसदी का अतिरिक्ति डिस्काउंट मिल सकता है। कंपनी कई और प्रोडेक्ट्स पर छूट दे रही है। यह सेल 25 जुलाई तक चलेगी।
Source: Gadgets