अगर आप भी अपना स्मार्टफोन बदलने की सोच रहे है तो Oppo लाया है बहुत शानदार स्मार्टफोन्स कीमत 11000 से शुरू

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी प्राथमिकता बन गया है। जो न सिर्फ फोन करने बल्कि बहुत से कामों जैसे इंटरनेट से डेटा ब्राउज़ करने, ईमेल भेजने, सोशल मीडिया एप्लिकेशन का उपयोग करने, गेम्स खेलने वीडियो देखने, मल्टीमीडिया, फ़ोटो और वीडियो कैप्चर करने, नेटवर्किंग और बिजनेस संपर्कों के साथ और भी बहुत से कार्यो में यूज आता है। मोबाइल फोन की तकनीक को देखते हुए आज बहुत से स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध है। लेकिन हम देखेंगे कि कौनसा मोबाइल हो सकता है आपके लिए बेस्ट ओपो के इस सीरिज के साथ

1- Oppo A15- 6.5 इंच के डिस्पले के साथ Oppo A15 4 जी स्मार्टफोन है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज available है। इसमें एआई ट्रिपल 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्लस के तीन कैमरे दिये गये हैं। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक 3डी कर्व डिजाइन, सनलाइट स्क्रीन आई कम्फर्ट फिल्टर, ब्लू लाइट टू रेड्यूस डेमेज टू द आईज के साथ यह दिखने में बहुत अच्छा लुक देता है।

2- Oppo A-17 :- 12,499 की कीमत में आने वाला Oppo A17 स्मार्टफोन 4 जी डिवाइस है। Oppo A-17 में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है। यह एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 6.56 इंच की एचडी स्क्रीन 1612*720 पिक्सल रिजोल्युशन के साथ-साथ यह दिखने में भी शानदार लुक देता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी बैकअप का भी काफी अच्छा काम करता है। Oppo A-17 में ड्युअल रियल कैमरा (50 मेगापिक्सल प्लस 0.3 मेगापिक्सल) का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन आइपी गुना 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है जो कि इसे वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो इसे आकर्षक बनाता है

3- Oppo A 57 – 13,999 की कीमत में आने वाला Oppo A 57 स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.56 इंच की है। ये 4 जी स्मार्टफोन है। इसमें वाटरड्रॉप नोच कलर रिच डिस्प्ले दिया गया है। जिसका उद्देश्य स्क्रीन को एक अलग लुक देना और बुलबुले की तरह कैमरे के हिस्से को बुलबुले की तरह अलग दिखाना होता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग वाले 33 वाट के सुपरवूक चार्जर के साथ आती है। इस फोन में साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक जैसे आकर्षक फीचर दिए गए हैं। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर के साथ ग्लो डिजाइन दी गई है।

4- Oppo A 77s – Oppo का A 77s मोबाइल 4जी स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 8जीबी RAM व 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसकी स्क्रीन 6.56 इंच की है। जो कि 1612* 720 पिक्सल रिजोल्युशन के साथ आती है। इसमें वाटरड्रॉप नोच कलर रिच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा व 50MP + 2 MP का रियर Dual camera दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग वले वॉट के सुपरवूक चार्जर के साथ आती है। इस फोन में साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक दिया गया है। फोन स्नैपड्रॉगन 680 प्रोसेसर के साथ प्रोसेसर आता अल्ट्रा लिनियर स्टीरियो स्पीकर्स भी इसमें दिए जाते हैं

 

यह भी पढ़ें : आ गया 22000mAh बैटरी वाला टैबलेट Blackview Active 8 Pro, 2 माह तक चलेगी बैटरी

5- Oppo A 78 5G Smartphone – 18,499 की कीमत में आने वाला Oppo A 78 5G स्मार्टफोन है। इसमें 8 GB RAM व 128 जीबी ROM आती है। इसके स्टोरेज को 8 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 5000 MAH की बैटरी 33वाट सुपरवूक चार्जर के साथ आती है। फोन में 33क्रिस्टल क्लियर डिटेल्स बताने वाला डुअल कैमरा 50मेगापिक्सल 2मेगापिक्सल दिया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें Oppo ग्लो डिजाइन वाली 6.56 इंच की 90 हर्टज रिफ्रेश रेट वाली कलर रिच डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है।

6- Oppo F 21s Pro- Oppo का 5जी स्मार्ट फोन Oppo F 21s Pro है जो कि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज देता है। इसके स्टोरेज को 5 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को अल्ट्रा स्लिम रेट्रो डिजाइन दी गई है साथ नोटिफिकेशन्स के लिए इसमें ऑर्बिट लाइट भी दी गई है। 6-43 इंच डस्प्ले के साथ पंच ***** वाली फुल एचडी अमोलेड स्क्रीन है। जिसका रिजोल्युशन 2400 * 1080 पिक्सल है। इसमें माइक्रोलैंस के साथ ट्रिपल कैमरा दिया गया है। जो फोटो लेने में बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ है। फोन का बैटरी बैकअप 4500 Mah है। इसमें क्वालकॉम का ऑक्टाकोर प्रोसेसर आता है। यह फोन 4 colours में available है। इसकी कीमत 21,499 है।

7- Oppo F23 5G Smartphone – F23 5G स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ व 67 वॉट सुपरवूक चार्जर के साथ आता है। इसमें माइक्रोलेंस के साथ 64 मेगा पिक्सल का रियर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 24,999 की कीमत में मिलने वाला यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 256 जीबी रोम तक स्टोरेज रखता है।

 

यह भी पढ़ें : मैथ्स कैलकुलेशन के लिए अब नहीं जरूरत पड़ेगी इस एप की, जीबोर्ड लेकर आया शानदार फीचर



Source: Gadgets