Jio best plans : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक, रिलायंस जियो अपने विभिन्न रिचार्ज प्लान से दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी ने वर्ष 2016 में टेलीकॉम सेक्टर में दस्तक दी थी और उसके बाद से ही कंपनी ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही। इस सेक्टर में आने के बाद कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर विभिन्न प्लान जारी करती रहती है। कंपनी हाल ही में विभिन्न प्लान लेकर आई है जिससे यूजर्स की मौज होने वाली है।
1. Plan 666 :- 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो पेश कर रहा है यह प्लान। इसमें खास है डेली 1.5 जीबी इंटरनेट, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलए प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स तक पहुंच ं
2. Plan719 :- 719 रुपये में जियो 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। इसमें 2 जीबी डेली इंटरनेट, अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स की सदस्यता शामिल है।
3. Plan 749 :-जियो का 749 रुपये का प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ देता है प्रतिदिन 2जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स तक पहुंच।
4. Plan899 :- 899 रुपये की आकर्षक कीमत पर जियो का प्रीपेड प्लान प्रति दिन 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 दैनिक एसएमएस और कपव ऐप्स और सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है। यह प्लान 90 दिनों तक वैध रहता है।
5. Plan 999:- जियो के 999 रुपये के प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता अवधि के लिए 3 जीबी डेली इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और अतिरिक्त 40जीबी डेटा मिलता है।
1000 रूपये से ऊपर की कीमत में जियो के नए प्लान-
1. Plan 2023 – जियो ने 2,023 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है जो 252 दिनों की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में 2.5 जीबी डेली डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस, भारत में किसी भी ऑपरेटर के लिए असीमित वॉयस कॉल और जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे जियो ऐप्स की सदस्यता शामिल है।
2. Plan 2545 – एक साल से कम वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान चाहने वाले यूजर्स के लिए जियो ने 2,545 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जो 336 दिनों की वैधता प्रदान करता है। यह प्लान 1.5जीबी दैनिक डेटा,सभी नेटवर्क पर असीमित स्थानीय और एसटीडी वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और जियो सुइट ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है।
3. Plan 2879– जियो का अपडेट प्लान जिसकी कीमत 2,879 रुपये है साल भर की वैलिडिटी के साथ यह देता है प्रतिदिन 2जीबी डेटा,किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्रति दिन 100 एसएमएस और जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स तक मुफ्त पहुंच प्रदान करता है। हालाँकि इस प्लान में अभी डिज़्नी़ हॉटस्टार सदस्यता शामिल नहीं है।
4. Plan 2999 :- 2999 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान पूरे साल के लिए कुल 912जीबी डेटा (2.25जीबी प्रति दिन) उपलब्ध कराता है। यह 2879 रुपये के प्लान के समान लाभ प्रदान करता है,जिसमें 365 दिनों की वैधता असीमित वॉयस कॉल प्रति दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स के लिए सदस्यता शामिल है।
यह भी पढ़ें : वोडाफोन कस्टमर्स के लिए लेकर आई बेहतरीन रिचार्ज प्लान, मिलेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के फायदे
Source: Gadgets